नालंदा न्यूज- रमजान, रामवनमी व छठ्ठ पूजा को लेकर रविवार को हरदेव भवन में एसडीओ की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में कोरोना के गाईड लाईन के अनुसार मंदिर और मस्जीद में प्रवेश वर्जित, रामनवी जुलूस निकालने पर प्रतिबंध और घरों में पर्व मनाने पर चर्चा हुई। एसडीओ संजय कुमार सिंह और सदर डीएसपी डा.ॅ शिब्ली नोमानी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सरकार द्वारा जो गाईड लाईन जारी किया गया है, उसे आम जनता को अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि कोविड 19 के गाइड लाइन के बारे में स्पष्ट जानकारी दे दी गई है। शाम 7 बजे सभी दुकान बंद रखने का आदेश है।
आने वाले दिनों में जो भी त्योहार है उसको ध्यान में रखते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दे दिये गये हैं। रामनवमी जुलूस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही रमजान और छठ्ठ पूजा घर में ही मनाने का आदेश जारी किया गया है। बैठक के दौरान उपस्थित वार्ड पार्षदों ने भी जन समस्या को रखा और कहा कि पिछली बार लाॅक डाउन में गरीबांे को काफी समस्या उठानी पड़ी और राशन के बिना लोग परेशान रहें। बावजूद इसके अब तक गरीबों का राशन कार्ड नहीं दिया गया है।