परवलपुर प्रखंड के पिल्लीच पंचायत के मिर्जापुर गांव में मत्याशय फिशरिज एवं खाद बीज कीटनाशक फार्मर की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में किसानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने अनुभवों को साझा किया। बैठक की जानकारी देते हुए निदेशक मंडल रेणु कुमारी ने बताया कि इस बैठक का उद्देश्य किसानों को मत्याशय फिशरिज और खाद बीज कीटनाशक के बारे में जानकारी प्रदान करना था। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य किसानों को अपने खेतों में उत्पादकता बढ़ाने के लिए आवश्यक जानकारी और संसाधन प्रदान करना है।
इस बैठक में किसानों ने अपने अनुभवों को साझा किया और अपने खेतों में उत्पादकता बढ़ाने के लिए आवश्यक जानकारी प्राप्त की। निदेशक मंडल रेणु कुमारी ने कहा कि हमारा उद्देश्य किसानों को आत्मनिर्भर बनाना है और उन्हें अपने खेतों में उत्पादकता बढ़ाने के लिए आवश्यक संसाधन प्रदान करना है।