Monday, December 23, 2024
Homeकिसानअखिल भारतिय जन नाटय संघ की बैठक समन्न।रामदेव चौधरी

अखिल भारतिय जन नाटय संघ की बैठक समन्न।रामदेव चौधरी

अखिल भारतीय जन नाट्य संघ नालंदा की एक टीम गठित की गई। अखिल भारतीय किसान सभा के कार्यालय में बैठक की गई। राज किशोर प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में अखिल भारतीय जन नाट्य संघ बिहार के उपाध्यक्ष अजय कुमार वर्मा देवेंद्र कुमार नीरज कुमार एवं राजेश कुमार के गरमा में उपस्थिति में संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए अजय कुमार वर्मा ने बताया कि आज देश के अंदर हालात बेकाबू हो गया है प्रेम के जगह इरशाद देश नफरत की राजनीति की जा रही है सांप्रदायिक सद्भाव को समाप्त किया जा रहा है धार्मिक उन्माद फैलाकर के देश को विभाजित करने की साजिश की जा रही है ऐसी परिस्थिति में हमारा कर्तव्य है कि हम गोष्ठी कविता गीत नाटक के जरिए लोगों के अंदर जागृति पैदा करके संविधान की रक्षा और लोकतंत्र की रक्षा कैसे हो इसको हम लोग दर्शाने की कोशिश करने के लिए नालंदा में भी जन नाट्य संघ की स्थापना करना चाहते हैं इसी कड़ी में अखिल भारतीय जन नाट्य संघ के पदाधिकारियों का चयन किया गया जिसमें सत्येंद्र कृष्णन को अध्यक्ष राज किशोर प्रसाद को कार्यकारी अध्यक्ष योग गुरु डॉ मनोज कुमार सिंह को महासचिव सकलदेव प्रसाद यादव एवं पवन कुमार को संयुक्त सचिव तथा मोहम्मद अब्दुल्ला को कोषाध्यक्ष बनाया गया बैठक को अन्य लोगों के अलावा राजकुमार प्रसाद एडवोकेट सच्चिदानंद प्रसाद एडवोकेट चंद्रिका दास महेश्वरी सिंह मोहम्मद इरफान नीरज कुमार देवेंद्र कुमार राजेश कुमार आदि दर्जनों लोगों ने भी संबोधित करते हुए संकल्प लिया यहां नालंदा जिला में अखिल भारतीय जन नाट्य संघ की मजबूत इकाई स्थापित करके इसे पूरे जिले के अंदर फैलाने का काम करेंगे तथा इस मंच के जरिए देश के अंदर जो सच्चाई है उसको हम पर्दे पर लाने की हर कोशिश करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments