Wednesday, January 8, 2025
Homeकिसानविक्रेताओं के साथ की गई बैठक, निर्धारित मुल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराने...

विक्रेताओं के साथ की गई बैठक, निर्धारित मुल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए |

बिहारशरीफ – किसानों को निर्धारित मुल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए विभाग द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है। लेकिन यह प्रयास कितना सफल होता है, यह समय ही बताएगा। फिलहाल विभाग द्वारा जारी गाईड लाईन को अनुपालन हो इसके लिए अधिकारियों को निर्देश जारी करने के साथ-साथ उर्वरक बिक्रताओं को भी चेतावनी दी जा रही है। मंगलवार को डीएओ विभु विद्यार्थी ने सभी थोक उर्वरक बिक्रेताओ के साथ बैठक की तथा निर्धारित मुल्य पर किसानों को उर्वरक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही जल्द से जन्द सभी लोगों को सपथ पत्र देने को भी कहा है। निर्देश जारी किए हुए दो दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक एक भी अधिकारी, काॅडिनेटर या दुकानदार द्वारा सपथ पत्र नहीं दिया गया है। डीएओ विभु विद्यार्थी का जिले में कार्यकाल का आज अंतिम दिन होगा। इसलिए सभी कार्यालय कर्मचारियों व उर्वरक बिक्रेताओं को नए अधिकारी का इंतजार है। बैठक समाप्त होने के बाद सभी बिक्रेताओं में यह चर्चा का विषय बना था। इनलोगों का कहना था कि उर्वरक की कालेबाजारी पर रोक लगाना है तो सबसे पहले कंपनी से रोक लगाना होगा। निर्धारित मुल्य पर अगर खाद देना पड़ेगा तो कोई दुकान नहीं खुलेगा क्योंकि बचत ही नहीं होगी। अब तो नए अधिकारी का रूख कैसा रहता है, इसको देखना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments