Tuesday, December 24, 2024
Homeबैठकगणतन्त्र दिवस की तैयारी को ले अनुमंडल कार्यालय में हुई बैठक

गणतन्त्र दिवस की तैयारी को ले अनुमंडल कार्यालय में हुई बैठक

हिलसा ( नालन्दा ) अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को गणतन्त्र दिवस की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी सरकारी/ ग़ैर सरकारी कार्यालयों से आए प्रतिनिधि के अलावे गणमान्य लोगों एवं समाजसेवियों ने हिस्सा लिया. भूमि सुधार उप समाहर्ता कृत्यानन्द रंजन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान इस बार किसी भी तरह का सांस्कृतिक कार्यक्रम अथवा झांकी आदि की प्रस्तुति नहीं करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. इसके अलावा रामबाबू हाई स्कूल में प्रस्तावित मुख्य कार्यक्रम के दौरान पहुँचे आगंतुकों के लिए पर्याप्त मात्रा में मास्क एवं सेनेटाइज़र का प्रबंध करने की बात कही गई जिसकी जवाबदेही नगर परिषद को सौंपी गई. सभी कार्यक्रम स्थल एवं पूरे नगर की साफ़ सफ़ाई के साथ साथ पेय जल की व्यवस्था कराने का दायित्व भी नगर परिषद की दिया गया. बैठक में शामिल सभी सदस्यों ने गणतन्त्र दिवस झंडोत्तोलन कार्यक्रम के दौरान सामाजिक दूरी का पालन करते हुए क़ोविड 19 प्रोटोकॉल को शत प्रतिशत लागू करने सम्बंधी आवश्यक दिशा निर्देश दो दिन पूर्व जारी करने की बात कही. बैठक को सम्बोधित करते हुए डीसीएलआर ने कहा कि टीका के चलते हालाँकि क़ोरोना का ख़तरा कम हुआ है फिर भी तीसरी लहर को नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि शहर के सभी निर्धारित स्थानों पर पूर्व की भाँति नियत समय पर झंडोत्तोलन किया जाएगा जिसमें लोगों को आमंत्रित करने के लिए ई – कार्ड का प्रयोग किया जाएगा. सभी आगंतुक सदस्यों के धन्यवाद ज्ञापन के बाद बैठक के समापन की घोषणा की गई. बैठक में ज़िला ब्राण्ड ऐंबेसडर सह समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष कुणाल कुमार सिंह, डीएस आर के राजू, अर्जुन विश्वकर्मा, सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा, अभयकान्त सिन्हा, राज किशोर प्रसाद, सन्तोष कुमार पार्थ, विकास कुमार दूबे, सुबोध कुमार, गणेश प्रसाद सिंह समेत सभी सरकारी कार्यालय के पदाधिकारी ने हिस्सा लिया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments