बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी और नालंदा के भीष्म पितामह कहे जाने वाले मुसाफिर दास जी का कल दिनांक 10-03-2021 को उनकी मृत्यु हो गई थी, आज बिहार प्रदेश बहुजन समाज पार्टी के तरफ से बिहार प्रदेश प्रभारी मुन्ना कुशवाहा जी, कुमरार विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी पीके आजाद सर, फतवा विधानसभा अध्यक्ष जुगनू दास,नालंदा जोन प्रभारी दिलीप जी, बहुत सारे हमारे बहुजन के प्रदेश के लोगों ने उनके गांव जाकर उनके परिवार से मिले और बिहार शरीफ विधानसभा प्रत्याशी बंटी राज के तरफ से उनके परिवार को आर्थिक मदद दिया गया,,, सत सत नमन
मुसाफिर दास जी के परिवार से मिले
0
103
RELATED ARTICLES
- Advertisment -