सोहसराय: 23 मार्च 2023 दिन गुरुवार की देरशाम में शिव साईं मंदिर साईं धाम ट्रस्ट सोहसराय के द्वारा माननीया महापौर अनिता देवी, महापौर प्रतिनिधि मनोज तांती एवं वार्ड पार्षद रेणु मेहता एवं गणमान्य व्यक्तियों का सम्मान के साथ समारोह आयोजित कर अभिनंदन किया गया। जिसकी अध्यक्षता साईं धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता एवं संचालन ट्रस्ट के उपसचिव रंजीत कुमार शर्मा ने किया। समारोह में महापौर, महापौर प्रतिनिधि एवं वार्ड पार्षद को अंगवस्त्र और फूल-माला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
अभिनंदन समारोह में महापौर अनिता देवी ने कहा बिहार शरीफ की जनता ने जिस उम्मीदों से अपना प्रतिनिधि मुझे चुना है। मैं उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी। लोगों के सुख-दुख में मैं शामिल रहूंगी। चहुंमुखी विकास मेरी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जो भी समस्याएं हैं, उनका बिंदुवार समाधान किया जाएगा। कुछ समस्याएं ऐसी है जिनमें कागजी खानापूर्ति में काफी समय लग जाता है या फिर यह नगर निगम के दायरे से बाहर की बात है। ऐसी समस्याओं को दूर करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र ही उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाएगा। हमारा प्रयास है कि आपसी सामंजस्य कर शहर का चहुंमुखी विकास करें।
महापौर प्रतिनिधि मनोज तांती ने कहा कि जनप्रतिनिधि होने का एक अलग ही पहचान है, लेकिन इस पर खरा उतरने की उससे भी बड़ी बात है। जनता की उम्मीदों पर खरा उतर कर के मैं बिहार शरीफ को हर क्षेत्रों में विकास के लिए कार्य करूंगा। उन्होंने कहा- युवा वर्ग जो कि भविष्य का निर्माता है इन कंधों पर मुझे जो मिला है इसका पूरी तरह से मैं निर्वाहन करूंगा। शिव साईं मंदिर साईं धाम के निर्माण में हर संभव मदद करूंगा।
निर्माणाधीन शिव साईं मंदिर के बेहतर निर्माण के लिए मैं आपके साथ घर-घर जाकर सहयोग राशि मांगूगा और साथ मिलकर काम करूंगा। वहीं बबुरबन्ना वार्ड 2 के मोहल्लेवासियों ने गली, नली, स्ट्रीट लाइट की समस्याओं को रूबरू कराते हुए इन समस्याओं को दूर करने की मांग की।
अभिनंदन समारोह में समाजसेवी राकेश बिहारी शर्मा, सरदार वीर सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद शर्मा, ट्रस्ट के उपाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद, सचिव उपेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष संजय कुमार, व्यवस्थापक रमेश प्रसाद, कार्यकारिणी सदस्य रितेश जी, अशोक यादव, सुनील यादव, मिथिलेश यादव, बंटी, जितेंद्र कुमार, नवल, दीपक, ललित कुमार गुप्ता, पुजारी विश्व मोहन पंडित, निकेश, विनय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।