Monday, December 23, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़शहीद हरदेव प्रसाद के अर्धांगिनी वीर नारी मुन्नी देवी को अंग वस्त्र...

शहीद हरदेव प्रसाद के अर्धांगिनी वीर नारी मुन्नी देवी को अंग वस्त्र प्रतीक चिन्ह बुके और कारगिल के हीरो रहे हरदेव प्रसाद के चित्र देकर किया गया सम्मानित

कारगिल विजय के योद्धाओं को किया गया नमन,शहीद हरदेव प्रसाद के अर्धांगिनी वीर नारी मुन्नी देवी को अंग वस्त्र प्रतीक चिन्ह बुके और कारगिल के हीरो रहे हरदेव प्रसाद के चित्र देकर किया गया सम्मानित |कारगिल विजय के अवसर पर केक काटकर वीर शहीदों को किया गया याद मनाई गई खुशियां बाटी गई मिठाई |कारगिल विजय दिवस पर कारगिल पार्क में किया गया वृक्षारोपण हरियाली का दिया गया संदेश |कमांडिंग अफसर कर्नल राजीव बंसल की अध्यक्षता में ले (डॉ) शशिकांत कुमार टोनी के संचालन में सफल हुआ कार्यक्रम |शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले , वतन पर मिटने वालों का बाकी यही निशां होगा। यही धुन आज कारगिल पार्क बिहारशरीफ में कारगिल विजय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रमुखता से बज रहा था। 26 जुलाई 1999 को कारगिल की चोटिया पर तिरंगा लहरा कर भारत के वीर सपूतों ने अदम्य साहस का परिचय देकर जीत हासिल की थी कारगिल विजय के सम्मान में आज कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और नमन किया गया

शहीद हरदेव प्रसाद के अर्धांगिनी वीर नारी मुन्नी देवी को अंग वस्त्र प्रतीक चिन्ह बुके और कारगिल के हीरो रहे हरदेव प्रसाद के चित्र देकर किया गया सम्मानित

यह कार्यक्रम 38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहार से द्वारा आयोजित था कार्यक्रम की अध्यक्षता 38 बिहार बटालियन के कमांडिंग अफसर कर्नल राजीव बंसल ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में कारगिल में शहीद हुए नालंदा के पुत्र हरदेव प्रसाद की अर्धांगिनी मुन्नी देवी, सीआरपीएफ कैंट राजगीर के कमांडेंट ब्रिगेडियर कुमार वीरेंद्र, महापौर बिना देवी नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल, सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज के प्राचार्य डॉ जितेंद्र रजक, पुलिस उपाधीक्षक की यातायात अरुण कुमार सिंह, आदि शामिल थे। सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने वार मेमोरियल पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया उसके बाद केक काटकर 22 वा कारगिल विजय दिवस मनाया एवं भारत के वीर सपूतों को उसकी वीरता और बलिदान हुए सपूतों को नमन किया। उसके बाद वृक्ष लगाकर शांति का संदेश दिया। वीर नारी मुन्नी देवी को ब्रिगेडियर कुमार वीरेंद्र, महापौर बीना देवी, कमांडिंग ऑफिसर राजीव बंसल, नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल ने अंग वस्त्र, प्रतीक चिन्ह, बुके, मिठाई और कारगिल के हीरो रहे हरदेव प्रसाद के चित्र भेंट किया गया।

शहीद हरदेव प्रसाद के अर्धांगिनी वीर नारी मुन्नी देवी को अंग वस्त्र प्रतीक चिन्ह बुके और कारगिल के हीरो रहे हरदेव प्रसाद के चित्र देकर किया गया सम्मानित  शहीद हरदेव प्रसाद के अर्धांगिनी वीर नारी मुन्नी देवी को अंग वस्त्र प्रतीक चिन्ह बुके और कारगिल के हीरो रहे हरदेव प्रसाद के चित्र देकर किया गया सम्मानित

कैडेटों को संबोधित करते हुए ब्रिगेडियर कुमार वीरेंद्र ने कहा कि हम अगर आज चैन से सो रहे हैं तो उसकी देन भारतीय सेना को जाता है विश्व में सबसे मजबूत भारतीय सेना मानी जाती है बुलंद हौसले और सच्ची निष्ठा के साथ हमारे भारतीय जवान हमेशा दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देती है। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजीव बंसल ने कहा कि भारतीय सेना की कोई सानी नहीं है भारतीय सेना की वीर गाथा पूरे विश्व में गाई जाती है इस युद्ध में 527 भारतीय सेना वीरगति को प्राप्त हुए थे साथी चार परमवीर चक्र 9 महावीर चक्र 5520 चक्र एवं सेना मेडल सभी वीर जवानों को सम्मानित किया गया था।हम नमन करते हैं उस मां को जिन्होंने ऐसे वीर पैदा किए। साथी आगत अतिथियों को अपना कीमती समय निकाल कर आने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

शहीद हरदेव प्रसाद के अर्धांगिनी वीर नारी मुन्नी देवी को अंग वस्त्र प्रतीक चिन्ह बुके और कारगिल के हीरो रहे हरदेव प्रसाद के चित्र देकर किया गया सम्मानित  शहीद हरदेव प्रसाद के अर्धांगिनी वीर नारी मुन्नी देवी को अंग वस्त्र प्रतीक चिन्ह बुके और कारगिल के हीरो रहे हरदेव प्रसाद के चित्र देकर किया गया सम्मानित

सभा के संचालन सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ शशिकांत कुमार टोनी कर रहे थे। इस अवसर पर सूबेदार मेजर बाबूलाल मल्ही, सूबेदार उमेश कुमार, शाहनवाज खान, संजीव कुमार, भरत बहादुर गुरुंग,जरनैल सिंह, कैप्टन अनुज कुमार, गीतांजलि कुमारी, हवलदार रमेश आले, प्रकाश थमन सिंह, अनिल थापा अशोक कुमार, बलवीर कुमार रवि कुमार गोपाल कुमार राजीव कुमार सनी कुमार कोमल कुमारी नीतीश कुमार अविनाश कुमार आदि ने अपने अहम भूमिका निभाई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments