मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के तहत लगे शहीद चितरंजन की शीलाफलकम व अमृत वाटिका का हो निर्माण -अनुपम
आजादी के अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम के रूप में देश भर में “मेरी माटी मेरा देश” अभियान की शुरुआत 9 से 15 अगस्त तक की जा रही है ।जिसके तहत देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए ग्राम, ग्राम पंचायत, ब्लॉक का स्तर पर 9 अगस्त से 15 अगस्त 2023 तक कार्यक्रम आयोजित किया जाना है । इस कार्यक्रम के तहत वसुधा वंदन, शीलाफलकम(स्मारक) को शामिल करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में कई कार्यक्रम आयोजित किया जाना है । समाजसेवी अनुपम कुमार ने कहा कि राजगीर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर-09 के निवासी रहे शहीद वीर सपूत शहीद चितरंजन के शहादत को याद किया जाना चाहिए तथा देश भर में आयोजित किए जा रहे “मेरी माटी मेरी मेरा देश” कार्यक्रम के तहत नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत उनकी याद में शीलाफलकम एवं अमृत वाटिका का निर्माण किया जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि झारखंड के चतरा-पलामू सीमा पर स्थित बिरमाटकुम जंगल में हुए मुठभेड़ में सीआरपीएफ 190 बटालियन के जवान चितरंजन कुमार घायल हो गए थे फिर उनकी शहादत हो गयी थे । अनुपम कुमार ने कहा कि “मेरी माटी मेरा देश”कार्यक्रम के तहत शीलाफलकम व अमृत वाटिका पर ज्यादा जोर भी दिया गया है , शहीद चितरंजन के शहादत पर पूरे बिहार को गर्व है हम सभी चाहते है कि उपरोक्त अभियान के तहत राजगीर नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत उनके याद में शहीद स्मारक /शिलाफ़लकम का निर्माण हो । गौरतलब है कि “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत अंतर्गत ग्राम,ग्राम पंचायत ,शहरी निकाय के सरोवर, स्कूल एवं अन्य स्थानों पर शहीदों की याद में शिलाफ़लकम व अमृत वाटिका का निर्माण किया जाना है ,जिसमें देश के प्रधानमंत्री का भी संदेश लिखा हुआ होगा ।