बिहारशरीफ – सदस्यों ने बैठक के दौरान सोहसराय अड्डा, बेलीसराय मार्केट और सब्जी बाजार पुरानी अस्पताल के सामने जर्जर शौचालय काे तोड़कर नया मार्केट बनाने का प्रस्ताव दिया। ताकि नगर निगम की आमदनी में बढ़ोत्तरी हो सके। इसपर नगर आयुक्त ने कहा कि विधि परामर्श, अभियंता एवं अमीन से स्थलीय जांच कर नया मार्केट बनाने का प्रस्ताव लिया जाएगा। महापौर के आादेश के बाद बैठक की शुरूआत की गई जिसमें पहले तैयार किए गए एजेंडा पर चर्चा हुई। लेकिन अन्यान पर जब चर्चा शुरू हुई, नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल ने कहा कि नया टीपर के लिए चालक की जरूरत थी। इसलिए तत्काल पांच चालक को रखा गया था, लेकिन बहाली के लिए अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। अगर सदस्यों के बीच इस मामले को लेकर आपसी मन मुटाव है तो रद्द भी किया जा सकता है। बैठक में राजस्व वसूली पर भी चर्चा हुई। जिसमें पालिका मार्केट से किराया वसूली में बरती जा रही लापरवाही को लेकर टैक्स दारोगा को अल्टीमेटम दिया गया है। राजस्व पदाधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबकि दुकानदरों पर काफी दिनों से किया वसुली नहीं की गई है। इस पर सदस्यों ने टीसी को जबावदेही सौंपने का प्रस्ताव दिया। नगर आयुक्त ने कहा कि मार्केट से किराया वसूली की स्थिति ठीक नहीं है। संबंधित वार्ड के टीसी के साथ जल्द से जल्द बकाया राशि वसूलने का निर्देश राजस्व पदाधिकारी को दिया गया है। उन्होंने कहा कि जो दुकानदार लंबे समय से किराया भुगतान नहीं किए हैं उन लोगों पर नोटिस जारी करते हुए दुकान को सील कर आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। नगर निगम में कई ऐसे मार्केट हैं जो आवंटित होने के बाद मेन मालिक द्वारा दुकान का बेच दिया गया है या किराए पर लगा दिया गया है। कुछ दुकान तो ऐसे भी है जो 2-4 बार भी बेचे गए हैं। इस कारण इन दुकानों का ढांचा भी बदल दिया गया है। ऐसे लोग जो दुकान आवंटित कराने के बाद दुसरे को किराया पर दे दिए हैं या बेच दिए हैं उनकी सूची एक बार फीर से तैयार कर कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया गया है। बैठक के दौरान सदस्यों ने कहा कि मार्केट की स्थिति पर विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कई ऐसे दुकान है जिसका आवंटन किसी और को किया गया है, चला कोई और रहा है। नगर आयुक्त ने बताया कि ऐसे लोगों की सूची तैयार करने का निर्देश राजस्व पदाधिकारी को दिया गया है। ताकि आगे की कार्रवाई किया जा सके। हलांकि यह समस्या कोई नहीं है। चर्चा होने पर कुछ दिन अधिकारी द्वारा पहल की जाती है लेकिन बाद में स्थिति शांत हो जाता है। देखना है, इसवार एक्शन कितना धारदार होता है। बैठक के दौरान सदस्यों ने सफाई व्यवस्था को लेकर भी कई सबाल उठाए। दिलीप कुमार ने कहा कि पहले इतना जल जमाव की समस्या शहर में उत्पन्न नहीं हुई है। इसका कारण है कि कई ऐसे नाला है जिसका अभी तक उढ़ाही नहीं कराया गया है। मछली मार्केट के दक्षिण कभी मशीन गया ही नहीं। नगर आयुक्त ने कहा कि नाले की सफाई समय-समय पर कराई जा रही है। वृहत पैमाने पर सफाई के लिए माईक्रोप्लान तैयार करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया गया है। दोनो उपनगर आयुक्त को समय-समय पर निरीक्षण करने का निर्देश भी दिया गया है। टैक्टर लोडर का भी क्रय करने का निर्णय लिया गया है ताकि सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के सहयोग मिल सके। इसके अलावे जो भी उपकरण की आवश्यकता है उसका आकलन का रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया गया है। बैठक में महापौर वीणा देवी, उपमहापौर शर्मिली प्रवीण, सदस्य रंजय कुमार वर्मा, नारायण यादव, जमील अख्तर, प्रदुमन कुमार, नीलमगुप्ता, दिलीप कुमार, नीरज कुमार, उपनगर आयुक्त जयेश कुमार, सिटी मैनेजर राजीव कुमार, राजस्व पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।
मार्केट बनाया जाएगा सोहसराय अड्डा व सब्जी बाजार में , बैठक में चालक बहाली एवंकिराया वसूली पर चर्चा शुरू हुई,
0
87
RELATED ARTICLES
- Advertisment -