Monday, December 23, 2024
Homeटेक्नोलॉजीकई महिलाएं सम्मानित,पटना में हुआ आधी आबादी वुमन अचीवर्स अवॉर्ड का जश्न,

कई महिलाएं सम्मानित,पटना में हुआ आधी आबादी वुमन अचीवर्स अवॉर्ड का जश्न,

आसान नहीं होता है अपने लिए एक राह बना लेना और उस राह पर चलते हुए कामयाबी की एक ऐसी दास्तान रचना जो सबके लिए एक मिसाल बन जाए। आधी आबादी वुमन अचीवर्स अवॉर्ड ऐसी ही मिसाल बन चुकी महिलाओं को सम्मानित करने का एक मंच है जो अपने होने भर से और अपने काम से इस दुनिया को रौशन करने में जुटी रहती हैं। इस बार 23 दिसंबर को बिहार की राजधानी पटना में आधी आबादी वुमन अचीवर्स अवॉर्ड का आयोजन हुआ। यह इस अवॉर्ड का तेरहवाँ शानदार साल था। इस अवॉर्ड में आज तक सैकड़ों महिलाओं को सम्मानित किया जा चुका है। आधी आबादी के कर्ता धर्ता दिनेश के सिंह की दूरदृष्टि और जुनून का नाम है- आधी आबादी वुमन अचीवर्स अवॉर्ड।पटना में इस समारोह में इस बार विशिष्ट अतिथि रहे- आलोक रंजन, कला एवं संस्कृति मंत्री, बिहार सरकार और बीएमपी से डीजीपी आलोक राज। इनके अलावा देश भर से कई मेहमान इस समारोह में शामिल हुए।इस बार यह अवॉर्ड डॉ. शिखा रानी, न्यूज एंकर प्रीति नोनिया, ओलंपिक पदक विजेता मीरा बाई चानू, अभिनेत्री अनुपमा गांगुली, शिक्षाविद डॉ. संतोष भारती, अभिनेत्री ईशिता दत्ता, सोशल वर्कर कुमारी वैष्णवी, अभिनेत्री मल्लिका सिंह, सिंगर ममता श्रीवास्तव, समाज सेविका मीनाक्षी झा, मोहन जीत कौर, स्नेहा भंडारी, अभिनेत्री मौबनी सरकार, निर्माता-निर्देशक अपूर्वा बजाज,डायटीशियन कुमारी ज्योति, गायिका प्रिया मलिक, Entrepreneur प्रियांशी उज्जैन, न्यूज रीडर राधिका चौधरी, समाज सेविका रागिनी रंजन और डॉ. रेणु कुमारी को दिया गया। जबकि हीरामनी हाउस वाइफ अवॉर्ड अर्चना सिंह को मिला। पिछले साल दिनेश के सिंह जी की माँ के निधन के बाद उनके नाम पर हीरामनी हाउस वाइफ अवॉर्ड की शुरुआत हुई थी।कई महिलाएं सम्मानित,पटना में हुआ आधी आबादी वुमन अचीवर्स अवॉर्ड का जश्न,

बहरहाल, अपने-अपने क्षेत्र के इन धुरंधर महिलाओं को सम्मानित करने के अलावा इस मौके पर कई रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। जिसमें डांस और म्यूज़िक का तड़का तो था ही साथ ही कई जाने माने सेलेब्स ने जिसमें परफ़ॉर्म भी किया। परफॉरमर्स में अभिनेत्री ऋषिका सिंह चंदेल, उल्का गुप्ता, श्वेता रस्तोगी, रितु श्री के अलावा जानी-मानी सिंगर प्रिया मलिक का नाम शामिल है। दिनेश के सिंह ने कहा कि वो हर साल समाज के हर हिस्से से उन महिलाओं को पहचानकर एक मंच देते हैं जो कुछ अलग और विशेष कर रही हैं। वो आगे भी इस तरह का आयोजन करते रहेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments