बिहार दिवस को लेकर मध्य विद्यालय मई में कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
हिलसा ( नालंदा ) बिहार दिवस जैसे जैसे नज़दीक आ रहा है सरकारी विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित करने का सिलसिला शुरू हो चुका है . स्कूली बच्चे ख़ासे उत्साहित नज़र आ रहे हैं तथा गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं . बीते दिवस मध्य विद्यालय मई के प्रांगण में बिहार दिवस को लेकर पेंटिंग, रंगोली एवं फ़ैशन शो का आयोजन किया गया जिसका संचालन जाने माने समाजसेवी शिक्षक अजीत कुमार सिंह ने किया . कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव एवं एचएम कुमार पंकज ने संयुक्त रूप से किया . इस मौक़े पर डा. मानव एवं कुमार पंकज ने प्रतिभागी छात्र छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि पढ़ाई लिखाई के साथ साथ इस तरह की गतिविधियों में हिस्सा लेने से मस्तिष्क का सर्वांगीण विकास होता है . बिहार सरकार द्वारा ऐसा आयोजन इसलिए हो रहा है ताकि बच्चे खेल कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रचनात्मक गतिविधियों में रुचि ले सकें . इस दौरान शिक्षक सह समाजसेवी अजीत कुमार सिंह ने अपने अनूठे उद्बोधन से बच्चों में जागृति पैदा करने का कार्य किया तथा गायन के माध्यम से भी जोश बढ़ाने में लगे रहे . कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागी बच्चों की प्रतिभा की परख की गई तथा चयनित छात्र छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन द्वारा पुरस्कृत भी किया गया .