Monday, December 23, 2024
Homeधर्मआध्यात्म के बिना मनुष्य का जीवन पशु के समान है

आध्यात्म के बिना मनुष्य का जीवन पशु के समान है

आध्यात्म के बिना मनुष्य का जीवन पशु के समान है :-श्रवण कुमार। बिहारशरीफ प्रखंड के डुमरामा गांव में श्री श्री 108 शतचंडी महायज्ञ एवं संगीतमय भागवत कथा आयोजन किया गया । डुमरामा गाँव से मघडा मीठी कुआं से मां शीतला मंदिर से जल उठाकर कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया ।इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सह बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार जी विधान परिषद रीना यादव उपस्थित रहें।इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि अध्यात्म के बिना मनुष्य का जीवन पशु के समान है।हिन्दू नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्रि की शुभकामना देते हुए कहा कि मातारानी हमसबों के जीवन में खुशियाँ,सुख,समृद्धि व उल्लास प्रदान करें।धर्म हमें आपसी शांति प्रेम मिल्लत भाईचारगी सीखाता है।जीवन में बिना शांति के पूरा जीवन नर्क के समान है। आध्यात्म के बिना मनुष्य का जीवन पशु के समान है

दुनिया के लोग एक-दूसरे का सम्मान करें तो संसार की सारी परेशानी खत्म हो जाएगी। तन, मन व धन से एक-दूसरे की सेवा और परोपकार करें तो मानव देवता बन जाएगा और धरती पर स्वर्ग का अवतरण हो जाएगा।उन्होंने कहा कि दुनिया का प्रत्येक व्यक्ति अच्छे विचार व अच्छाई की संगति करें तो मानव जीवन सफल व धन्य हो जाएगा। उन्होंने कहा कि व्यक्ति से परिवार व परिवार से समाज बनता है, समाज से राष्ट्र व विश्व बनता है। अगर विश्वभर के लोग यज्ञीय जीवन अर्थात श्रेष्ठ कर्म करें तो दुनिया से ईष्या, द्वेष व भ्रष्टाचार मिट जाएगा।नवरात्र के अवसर पर मघडा शीतला मंदिर में मां शीतला का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। यज्ञ का आयोजन समाजसेवी नन्दकिशोर प्रसाद ने किया। इस अवसर पर किसान नेता जगलाल चौधरी प्रखंड अध्यक्ष संजय कुशवाहा जनता दल के मुख्य प्रवक्ता धनंजय देव उपप्रमुख इंदु बाला जदयू नेता जयंत शर्मा उपेंद्र कुमार दिलवाला टुन्नी कुमार इंदु चौहान आकाश कु काजल दिनेश साव मुखिया राजकुमार मांझी संजीत पटेल धर्मेन्द्र यादव शंभू रविदास सरपंच मनोज कुमार कमलेश कुमार सत्येंद्र प्रसाद दिलचंद पासवान,मनोज मुखिया,अविनाश कुमार, विट्टू महतों एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments