Monday, December 23, 2024
Homeक्राइमबलात्कारियों को सजा दिलाने को लेकर माले ने किया नालंदा समाहरणालय पर...

बलात्कारियों को सजा दिलाने को लेकर माले ने किया नालंदा समाहरणालय पर किया प्रदर्शन

आज 12-08-2021 को भाकपा माले थरथरी प्रभारी सह अखिल भारतीय किसान महासभा नालंदा कॉमरेड मुन्नी लाल यादव के नेतृत्व में बलात्कारियों के सजा दिलाने के लिए श्रम कल्याण  केन्द्र बिहार शरीफ से सैंकड़ों ग्रामीणों ने मार्च निकाला जो भैसासुर के रास्ते पुलिस अधीक्षक नालंदा के कार्यालय तक गया जहां नालंदा एसपी से बात हुई ।मीडिया को संबोधित करते हुए मुन्नी लाल यादव ने कहा कि 03-08-2021 को थरथरी थाना क्षेत्र के बड़ी छरीयारी में  पीडिता अपने घर के बाहर बने शौचालय में शौच के लिए समय लगभग 11 रात्री को निकली पहले से घात लगाये अपराधियों ने बच्ची को उठाकर ले गया और सामुहिक बलात्कार कर हत्या कर पैयन में शव को फेक दिया 04-08-2021 को पीडिता के परिजन थरथरी थाना में हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया पर पर बलात्कारी सत्ता संरक्षित होने के कारण थरथरी पुलिस अभी तक किसी की गिरफ्तार नहीं किया है इसलिए आज आरक्षी अधिक्षक नालंदा के कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया ।
प्रदर्शन में शामिल हरनौत विधानसभा प्रभारी राम दास अकेला ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार व उनके समर्थक सुशासन की फुटी ढोल पीटते हैं पर उनके हीं गृह जिला के बड़ी छरीयारी गांव में बीते 3 अगस्त छात्रा को सत्ता संरक्षित गुंडों द्वारा बलात्कार कर हत्या कर दी जाती है और पुलिस गिरफ्तार करने के बजाय पिड़ित परिवार को हीं धमकी देने में जुटी हुई है हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं और  सरकार और नालंदा पुलिस अधिक्षक से मांग करते हैं कि बलात्कारियों हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चलाकर कठोर सजा दिया जाय!बलात्कारियों को सजा दिलाने को लेकर माले ने किया नालंदा समाहरणालय पर किया प्रदर्शन

पिड़ित परिवार को 4 लाख रुपया मुआवजा,और परिवार की सुरक्षा दिया जाय।वहीं शामिल बिहार शरीफ के प्रभारी कॉमरेड पाल बिहारी लाल ने कहा कि जबसे नीतीश कुमार सत्ता में आये हैं राज्य भर में बलात्कारियों की राज कायम हो गई है, उनके हीं गृह जिला नालंदा के बड़ी छरीयारी गांव के  छात्रा के साथ गैंगरेप और हत्या कर दी जाती है आठ दिन पूर्व पर अभी तक पूलिस किसी की गिरफ्तार नहीं की है इसलिए कि वह सत्ता संरक्षित है हम इस घीनौनी घटना की कड़ी निंदा करते हैं और सरकार को चेतावनी देते हैं कि ऐसी घीनौनी घटनाओं पर एक कानून बनाकर कठोर सजा की दिया जाय जिससे आने वाले समय में इसपर काबू पाया जा सके।प्रदर्शन में शामिल इनौस नालंदा जिलाध्यक्ष सह राज्य परिषद सदस्य व शोसल मीडिया प्रभारी भाकपा माले नालंदा कॉमरेड विरेश कुमार ने कहा की यह सरकार बलात्कारियों की सरकार हैं इनके हीं संरक्षण में बलात्कारी फल फुल रहे हैं एक तरफ महिला सशक्तिकरण की बात करनेवाली नीतीश कुमार के गृह जिले के महिलाओं को घर से निकलना दुष्वार हो रहा है शौच के लिए घर से निकली छात्रा को उठाकर सत्ता संरक्षित गुंडे ले गए और बलात्कार कर हत्या कर दिया पर पुलिस उसे बचाने में लगी हुई है।

वहीं उपस्थित इनौस के जिला सह सचिव व ठेला फुटपाथ भेंडर्स यूनियन के नेता रामदेव चौधरी ने कहा कि अगर आठ दिन में अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती तो इनौस तिव्र आंदोलन के लिए तैयार है।आइसा के जिला संयोजक जयंत आनंद ने कहा की सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देने वाली सरकार नालंदा की छात्रा से हुई बलात्कार पर चुप्पी साधे हुए हैं हम कड़ी निंदा करते हैं और मांग करते हैं कि इस तरह की घटना बरदाश्त नहीं किया जाएगा अगर कौशल्या को न्याय नहीं मिली तो आइसा पुरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के लिए तैयार है।

प्रदर्शन में उपस्थित सुबोध पंडित, रिंकू देवी,संगीता देवी,मनोरमा देवी,शिवशंकर प्रसादभाकपा माले हिलसा,सुनील कुमार भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य,बखोरी प्रसाद,गीरजा देवी एपवा जिला संयोजक नालंदा,एवं सैंकड़ों लोग उपस्थित हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments