Monday, December 23, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़अधिक से अधिक संख्या में आकर धरना को सफल बनावे।

अधिक से अधिक संख्या में आकर धरना को सफल बनावे।

बिहार कुम्हार (प्रजापति )समन्वय समिति जिला शाखा नालन्दा
बिहार कुम्हार ( प्रजापति) समन्वय समिति के तत्वाधान में 7 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिनांक 06.08.2022 दिन शनिवार को आस्थान हॉस्पिटल चौराहा , बिहार शरीफ +नालंदा) में आयोजित की गई है। नालंदा जिला के प्रजापति बंधुओं से करबद्ध प्रार्थना है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर धरना को सफल बनावे।
7 सूत्री लंबित मांगों को मंगवाने के लिए
1. कुमार प्रजापति जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने।
2. बिहार में माटी कला बोर्ड की स्थापना का गठन करने।
3. जनसंख्या बल के आधार पर राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने।
4. राज्य सरकार के विभिन्न आयोगों, बोर्ड एवं निगमों में उचित प्रतिनिधित्व करना ।
5. कुम्हार (प्रजापति ) समाज के बच्चों को कौशल विकास मुक्त परीक्षण कुम्हारी उद्योग विकास की संस्थान की स्थापना करना ।
6. नगर निगम, नगरपालिका, अधिसूचित क्षेत्र समिति जिला परिषद में निर्मित दुकानों में से 25: प्रजापति समाज की कलाकृतियों की बिक्री हेतु आवंटित करना ।
7. संविधान सभा के सदस्य श्री रतन अप्पा कुमार की आदमकद प्रतिमा पटना में स्थापित करना ।
इस अवसर पर मौजूद प्रजापति भाई एवं बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
1.मोती चंद पंडित( जिला अध्यक्ष),
2.शंकर पंडित पूर्व मुखिया (जिला सचिव)
3. मंगल पंडित ( मुख्य संरक्षक)
4. जनार्दन पंडित पूर्व जिला अध्यक्ष शाह प्रदेश महासचिव ।
5. सुबोध पंडित जिला उपाध्यक्ष।
6. कुंदन पंडित युवा अध्यक्ष (नालंदा) ।
7. प्रवेश कुमार प्रजापति युवा सचिव (नालंदा)
8. उषा कुमारी जिला महिला अध्यक्ष नालंदा
9. अवधेश पंडित
10. प्रमोद पंडित जिला ऑपरेटर
11. सुनील पंडित संयुक्त सचिव
अजीत कुमार बिट्टू अशोक कुमार प्रजापति भाई एवं बहन ने ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments