महिला विकास मंच द्वारा आज पटना के आई एम ए हॉल में एक प्रेस वार्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता को महिला विकास मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुणिमा द्वारा संबोधित किया गया । राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुणिमा ने अपने संबोधन में कहा कि महिला विकास मंच की काफी पुरानी व सक्रिय सदस्य माला सिन्हा आज पटना में मेयर पद की उम्मीदवार हैं। चूंकि वो एक आत्मनिर्भर महिला हैं व उन्होंने एक सफल समाजसेवी के तौर पर अपनी पहचान बनाई है इसलिए महिला विकास मंच और संगठन की पूरी सदस्य मेयर प्रत्याशी माला सिन्हा व उपमेयर प्रत्याशी डॉ नीलम गुप्ता का खुला समर्थन करती है। महिला विकास मंच जो पिछले कई वर्षो से महिला सशक्तिकरण व पुरुषों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ मुहिम चला रही है संगठन हर आत्मनिर्भर महिला की मदद का हर सम्भव प्रयास करती है। आज अधिकतर युवा आत्मनिर्भर बन अपना व अपने परिवार को सशक्त बना रही है इस ओर कई महिला व आगे आयी हैं जिसमेआज ऐसे ऐसे उदाहरण हैं जहां चाय तक कि ब्रांडिंग कर उसे बेच अच्छा खासा मुनाफा कमाया जा सकता है।
ऐसी महिलाओं के लिए सरकारी तौर कोई खास सुविधाएं नही मिल रही न ही कोई सपोर्ट। महिला विकास मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने खुले मंच से माला सिन्हा व डा नीलम सिन्हा से ये वादा लिया व ये भी कही की अगर आप अपने वादा से वादा खिलाफी करती हैं तो महिला विकास मंच तुरंत अपना समर्थ वापस ले लेगी।
प्रेस वार्ता सम्मेलन में संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुणिमा, महिला विकास मंच की सदस्य व मेयर प्रत्याशी माला सिन्हा व उप मेयर प्रत्याशी डॉ नीलम गुप्ता ,नर्सिंग चाय वाली के नाम से प्रसिद्ध उद्यमी प्रीति,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शशिधर मिश्रा,रोजगार विंग की अध्यक्ष प्रीति विमल इत्यादि मौजूद रहें व अपने विचार रखें।