Saturday, September 21, 2024
Homeअभियानग्रामीण महिलाओं की बाजार मुहैया करवा रही है महिला विकास मंच

ग्रामीण महिलाओं की बाजार मुहैया करवा रही है महिला विकास मंच

एम एस एम ई मंत्रालय भारत सरकार व बिहार महिला उद्योग संघ के तत्वावधान में पटना के ज्ञान भवन में वार्षिक दशहरा मेला का आयोजन मिया गया है। जिसमे लगभग 200 छोटे बड़े स्टाल उद्यमियों ने स्टाल लगाए हैं । बिहार की महिला विकास मंच रोजगार विंग ने भी अपना एक स्टॉल ( B100 ) लगाया है। जिसमे प्रदेश भर से महिला विकास मंच के रोजगार विंग से जुड़ी हुई महिलाओ द्वारा बनाये गए उत्पात उपलव्ध हैं। खास कर भागलपुरी सिल्क की हैंड मेड साड़ियां लोगो को खूब भा रही हैं। महिला विकास मंच रोजगार विंग से जुड़े भागलपुर के कारीगरों, बुनकरों ने इसे अपने हाथों से बुना है, जिसपर कस्टमाइज डिजाइनिंग की भी व्यवस्था है। इसके साथ इस स्टाल पर हैंडलूम,डिजाइनर साड़ियां, फैब्रिक,कस्टमाइज लहंगा व छोटे बच्चों द्वारा बनाया गया हैंड क्राफ्ट उपलव्ध हैं। महिला विकास मंच के इन कार्यों को महिला उद्योग संघ की अध्यक्ष उषा झा ने खुले मंच से की सराहना।

तममा चीज़े महिला विकास मंच रोजगार विंग से जुड़ी हुई महिलाओ द्वारा ही बनाया गया है। स्टाल का विधिवत उद्घाटन महिला विकास मंच की संरक्षक वीणा मानवी द्वारा किया गया। मौके पर विना मानवी ने बताया कि इस स्टॉल लगाने का उद्देश्य सुदूर क्षेत्रो में बैठी कुशल कारीगरों को राष्ट्रीय बाजार मुहैया करवाना ही महिला विकास मंच रोजगार विंग का उद्देश्य है। रोजगार विंग की अध्यक्ष प्रीति के अनुसार हमारे यूनिक प्रोडक्ट के वजह से विजिटर्स भारी मात्रा में हमारे यहां आ रहे हैं। खासकर भागलपुरी साड़ियां खूब पसंद की जा रही हैं। उद्घाटन के मौके पर महिला विकास मंच की संरक्षक वीणा मानवी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुणिमा,राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य शशिधर मिश्रा,रोजगार विंग की अध्यक्ष प्रीति बिमल व सदस्य चंदा दास मौजूद रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments