श्रमदान से ही गांव को आपसी प्रेम भाईचारा कायम कर महात्मा गांधी का सपनों को साकार किया जा सकता है बिनोद कुमार पाण्डेय।। हरनौत प्रखण्ड अंतर्गत गोसाईं विगहा गांव के लोगों के साथ बैठक ग्राम नियोजन केन्द्र बस्ती के सचिव बिनोद कुमार पाण्डेय ने किया। उपस्थित लोगों को बताया कि आज हम सब पुराने परम्परा को भुल गए हैं अपने समाज परिवार आपसी प्रेम भाईचारा को छोड़ कर एक दूसरे को सहयोग के बजाय नफरत करने में लगे हुए हैं। इसका परिणाम हमारे आने वाले पीढ़ी दर पीढ़ी पर पड़ेगा। पहले हमारे पूर्वजों के द्वारा दूरा दलान बनाया गया था। जिसमें एक दूसरे को समस्या का समाधान होता था। लेकिन आजकल आए दिन हमें रोजमर्रा ज़िन्दगी में उलक्ष गये है।
आपसी प्रेम भाईचारा कायम करने का मात्र एक दूसरे को सहयोग करना वह होगा एक जगह बैठने से छोटे छोटे पहलुओं पर विचार करने से हम अपने काम स्वयं श्रमदान प्रेमी बनकर। श्रमदान को बढ़ावा देने हेतु अपने रोजमर्रा ज़िन्दगी से समय निकाल कर समाज एवं आने वाले पीढ़ी दर पीढ़ी के लिए अपने पुर्वजों के बताए रास्ते पर चल कर। इससे आपसी सहयोग आपसी प्रेम भाईचारा कायम करने में सक्षम होगा। बिनोद कुमार पाण्डेय ने अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में ग्रामीण क्षेत्रों में आपसी सहमति से श्रमदानियों को एकत्रित कर तालाब पोखर जलस्रोत पुराने पेड़ पौधों को संरक्षण बिहार राज्य के कई हिस्सों में लोगों द्वारा श्रमदान किया जा रहा है। श्रमदान कर ही महात्मा गांधी जी का सपना साकार किया जा सकता है। ईस बैठक में चार दर्जन से अधिक लोगों ने श्रमदान करने के लिए आगे आए।ईस कार्य क्रम में रामविशुन जी रिकु पांडेय प्रीतम कुमार के अलावा कई लोग शामिल थे।