जिला कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम में शहीद दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी जी का श्रद्धांजलि सभा एवं झंडोत्तोलन जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में मनाई गई सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के तैल चित्र पर पुष्प एवं माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई उसके उपरांत राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण भी किया गया सभी कांग्रेसी जनों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी उसके उपरांत कार्यक्रम की विस्तार से चर्चा करते हुए जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया की आज के दिन ही हमारे नेता राहुल गांधी जी के द्वारा जो भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर से कन्याकुमारी से शुरू हुई थी
आज उस यात्रा का अंतिम पड़ाव 3970 किलोमीटर जो 12 राज्यों एवं 2 केंद्र शासित प्रदेशों से होते हुए कश्मीर तक पहुंचा है आज कश्मीर में राहुल गांधी जी के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि के साथ इस यात्रा को समाप्त किया गया आज पूरे देश में कांग्रेस पार्टी के द्वारा जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए राष्ट्रध्वज फहराया गया है इसी कड़ी में नालंदा में भी जिला कार्यालय एवं सभी प्रखंडों में प्रखंड अध्यक्षों के द्वारा श्रद्धांजलि सभा व राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण किया गया है उन्होंने बताया कि यह भारत जोड़ो यात्रा कोई राजनीतिक यात्रा नहीं थी इस यात्रा ने पूरे भारतवर्ष में यह संदेश देने का काम किया है
की वर्तमान में जो आपसी भाईचारे को बिगाड़ा जा रहा है कहीं जाति के नाम पर बांटा जा रहा है तो कहीं धर्म के नाम पर लोगों को तोड़ा जा रहा है उसे जोड़ने के लिए ही यह भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी जी के द्वारा निकाला गया था इस यात्रा ने पूरे देश को आपसी भाईचारे में बांधने का संदेश दिया है जिस तरह से यात्रा में लोगों की भीड़ उमड़ी उसे देखकर स्वतः ही समझ जाना चाहिए कि देश के लोग आपसी भाईचारे को तोड़ना नहीं चाहते हैं वह एक बंधन में बंध कर रहना चाहते हैं अभी बिहार में भी भारत जोड़ो यात्रा चल रही है जो बांका के मंदार पर्वत से कई जिलों से होते हुए लगभग 12 किलोमीटर की यात्रा तय करके बोधगया तक पहुंचेगी यह यात्रा अभी मधुबनी तक पहुंच चुकी है और यह यात्रा लगभग एक महीना चलने के उपरांत बोधगया तक पहुंचेगी
जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने आम आवाम एवं जनता से यह अपील की कि जहां भी समय मिले जहां भी मौका मिले इस भारत जोड़ो यात्रा से अवश्य जुड़े एवं बिहार में भी हम सब मिलकर आपसी भाईचारे को मजबूती प्रदान करें इस भारत जोड़ो यात्रा के तहत नालंदा जिले में भी सभी प्रखंडों में भारत जोड़ो यात्रा एवं हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का कार्यक्रम तय है जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि बिहार में भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व हमारे बिहार के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह एवं बिहार के प्रभारी भक्त चरण दास जी के नेतृत्व में यात्रा जारी है बिहार के भी भारत जोड़ो यात्रा में जिस तरह से आम जनता का सहयोग मिल रहा है मिलों लंबी कतार में लोग चल रहे हैं कहीं न कहीं यह एक दूरगामी संदेश भी देता है कि बिहार के लोग आपसी भाईचारे को कायम रखना चाहते हैं राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार ने कहा कि हम सभी मिलकर इस जिले में भी हर प्रखंड में इस भारत जोड़ो यात्रा को चलाएंगे एवं जिले वासियों को यह संदेश भी देंगे कि हम सब जाति धर्म में बँटना नहीं चाहते हैं हम सभी भारतवासी एक हैं और एक होकर आगे बढ़ेंगे जब तक हम सब एक नहीं होंगे तब तक राष्ट्र विरोधी ताकतें हमें बांटने का प्रयास करते रहेगी उन्होंने कहा कि वह दिन याद कीजिए जब हमारे पूर्वजों ने भारत को आजाद कराया था उस समय जाति धर्म से ऊपर उठकर लोगों ने एकजुट होकर भारत को आजाद करवाया था आज हम इतनी ऊंचाई पर पहुंच गए हैं फिर भी कमजोर हैं इसके पीछे कहीं न कहीं हमारी एकजुटता का नहीं होना यह दर्शाता है जिस समय हिंदुस्तान आजाद हुआ था हमारे पास कुछ भी नहीं था लेकिन सबसे बड़ी ताकत हमारी एकजुटता थी उसी ताकत की बदौलत हम ने अंग्रेजों को इस देश से भगाया था आज फिर वह समय आ गया है
कि हम सब एकजुट होकर धर्म और जाति का भेद मिटाकर देश में जो बंटवारे की राजनीति चल रही है उसका डटकर मुकाबला करें और यह बताने का काम करें कि भारत की एकता एवं अखंडता के लिए हम सभी मिलकर अपनी जान की भी कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं इस अवसर पर राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह मीर अरशद हुसैन जेड इस्लाम उदयशंकर कुशवाहा अजीत कुमार ताराचंद मेहता नव प्रभात प्रशांत फरहत जवीं नंदू पासवान राजीव रंजन गुड्डु आश्वनी कुमार विवेकानंद पासवान महताब आलम गुड्डु इंजी टीपू सौरभ कुमार हाफिज महताव रामनंदन दयाल राजेश रौशन रणजीत कुमार के अलावे दर्जनों की संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे ॥