नालंदा जिला में महाजंगलराज हत्याएं लूट अपहरण चोरी के घटनाओं को अपराधी बेखौफ होकर अंजाम दे रहे है।रामदेव चौधरी बी एम के यू के जिला सचिव राज किशोर प्रसाद एवं फुटपाथ विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष सह संयुक्त किसान मोर्चा के जिला प्रवक्ता रामदेव चौधरी ने निंदा करते हुए संयुक्त रूप से कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिला नालन्दा में हत्याओं के घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहा है नालंदा जिला में आए दिन बेखौफ होकर अपराधी हत्याओं के घटना को अंजाम दे रहे हैं सरकार और जिला प्रशासन हाथ पर हाथ बैठ कर तमासील बनके तमाशा देख रहे हैं।आज ससुराल जा रहे युवक को एकंगरसराय थाना अंतर्गत खर्जमा गांव के निकट गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिए।जहानाबाद के घोसी थाना के अंतर्गत भेलैई गांव के निवासी जानकी प्रसाद के पुत्र विकास कुमार को स्कॉर्पियो पर सवार अपराधियों ने अंधा धून गोली चला कर हत्या कर दिए। विकास कुमार आज ही सुबह अपने स्कूटी से सवार होकर करायपरशुराय थाना अंतर्गत चंद्रपुरा गांव अपने ससुराल जा रहे थे। बीते दिनों नवादा जिला के मांझी जाति के दो युवक को गिरियक थाना अंतर्गत के पंचाने नदी के निकट सड़ी गली लासें मिलने से जिले में हड़कंप मच गया दोनों मृतक 11 एवं 12 वर्ष के थे ये दोनों नृत्य कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते थे हम मृतक के परिवार के इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े हैं मृतक के परिवार को जो भी सहायता हो सरकार से मिलनी चाहिए।आगे दोनों नेताओं ने कहा कि मृतक के परिवार को 50,00000 रुपैया एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिले ये दोनों घटनाओं को न्यायिक जांच करते हुए अपराधियों को स्पीड ट्रायल के अंतर्गत फांसी की सजा दी जाए।
महाजंगलराज हत्याएं लूट अपहरण चोरी के घटनाओं को अपराधी बेखौफ होकर अंजाम
0
82
RELATED ARTICLES