Monday, December 23, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़जनादेश से विश्वासघात के खिलाफ नालन्दा में आयोजित महाधरना

जनादेश से विश्वासघात के खिलाफ नालन्दा में आयोजित महाधरना

जनादेश से विश्वासघात के खिलाफ नालन्दा में आयोजित आज महाधरना क़ो श्री प्रेमरंजन पटेल जी ने सम्बोधित किया एवं ज़िला अध्यक्ष प्रोफ़ेसर रामसागर सिंह जी ने कहा, धरना का संचालन कर रहे सुधीर कुमार जिला उपाध्यक्ष भाजपा ने कहा की बिहार के सार्वभौमिक विकास के लिए बने जनोन्मुखी एनडीए गठबंधन को तोड़कर नीतीश कुमार ने बिहार के 12 करोड़ लोगों को पूनः धोखा दिया है | यह धोखा बिहार को 2005 से पूर्व वाले उसी अनिश्चिंतता के दौर में ले जाएगा जब सिर्फ अराजकता और भ्रस्टाचार का आलम था और जनता में लालू के शासन के खिलाफ जबरदस्त रोष था |नालन्दा की जनता को इस बात का कष्ट है की सुशासन के संकल्पों पर आधारित हमारे मॉडल को नीतीश कुमार की राजनीतिक महत्वाकांक्षा और झूठे अहंकार की बलि बनना पड़ा |

जनादेश से विश्वासघात के खिलाफ नालन्दा में आयोजित महाधरना  जनादेश से विश्वासघात के खिलाफ नालन्दा में आयोजित महाधरना

वर्ष 2010, 2015 और अब 2020 के विधानसभा चुनावों में आये जनादेश नितीश कुमार की महत्वाकांक्षा की भेंट चढ़ गए | लगातार तीन बार अपने गठबंधन के साथियों लगातार तीन बार धोखा देने का अद्भुत रिकार्ड नीतीश कुमार ने अपने नाम किया है | बिहार की जनता ने 2010 में राजद को मात्र 23 सीटों पर सिमटा दिया था परन्तु नितीश कुमार ने 2015 में महागठबंधन बनाकर राजद को पुनः जीवित कर दिया | अटल जी की सरकार में आपको खुलकर काम करने की आजादी मिली तभी आपकी साख स्थापित हुई वरना आपकी पहचान लालू यादव के पीछे-पीछे घूमने वाले एक साधारण नेता से ज्यादा नहीं थी भाजपा ने आपका जननेता बनने का मार्ग प्रशस्त किया और आप हमें धोखेबाज कह रहे हैं ? नालन्दा की जनता को अमन चैन और और विकास पसंद है और विगत 8 लोकसभा और विधानसभा के चुनावों के परिणामों ने इसको साबित किया है | इस बार के आपके राजनीतिक कलाबाजी ने बिहार का मार्ग पुनः अराजकता, परिवारवाद और अंधेरे में धकेल दिया है जहां से बिहार का विकास बेपटरी तो हुआ ही है साथ-साथ एक और पीढ़ी को राजद के हाथों बर्बाद होना तय कर दिया है | आप एक ऐसी वितृष्णा या एक ऐसे भविष्य की तलाश में हैं जो इस जन्म में आपको नहीं मिलेगी क्योंकि आपकी कुंडली में उसका योग नहीं है ? क्या राजद के साथ जाने के बाद सुशासन की आपकी तथाकथित विचारधारा अब भी प्रासंगिक रह सकेगी ?  समय न्याय करता है नीतीश जी और बिहार की जनता आपके इस कलाबाजी से आजीज आ चुकी है | एनडीए की राजनीतिक ताकत विकास की धारा में है भाजपा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और अपने मौलिक विचारधारा के साथ आगे भी प्रवाहमान रहेगी और हमारा संकल्प कभी अन्यथा नहीं जाता इसका उदाहरण 2014 के लोकसभा चुनाव का परिणाम है | भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और हम अपने नेतृत्व और विचारधारा के बल पर पुनः जनता का आशीर्वाद पाकर 2024 और 2025 में सरकार बनाएंगे लेकिन उम्र के इस पड़ाव पर आपका भविष्य क्या होगा इसका आँकलन जरूर कर लीजिएगा । महा धरना को विधायक डॉक्टर सुनील कुमार जी एवं ज़िला पदाधिकारी , नालन्दा भाजपा परिवार ने सम्बोधित किया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments