कतरीसराय प्रखंड के भैदी गांव में सरजू महतो के बैठका में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी एवं जिला युवा अधिकारी के निर्देशानुसार सृजन संस्था के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया कलाकारों ने ” मेरा वोट, मेरा अधिकार ” नाटक के माध्यम से , किसी के बहकावे में आकर गलत व्यक्ति का चुनाव न करें, अपना वोट को रुपया,कपड़ा, शराब से ना बेचे, अपना मत का प्रयोग सोच समझकर करें जिससे आपका क्षेत्र विकास हो सके आदि बातों को विस्तार पूर्वक लोगों को बताया l
जिसका नेतृत्व ब्रांड एंबेसडर लोग गायक भैया अजित ने किया मौके पर उपस्थित भैया अजित ने कहा कि इस लोकतंत्र के महापर्व को हम सबको मिलकर मनानी चाहिए वोट मेरा अधिकार है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को वोट देना चाहिए क्योंकि एक वोट से सरकार बनती है और एक वोट से सरकार गिरती है इसलिए वोट देना कर्तव्य ही नहीं जिम्मेवारी भी है अपना वोट को दारू, कपड़ा,रुपया,पर नहीं बेचना चाहिए क्योंकि वोट बेटी के समान होता है इसलिए अपने साथ-साथ दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए खासकर युवाओं की भागीदारी बहुत जरूरी है हम खासकर जीविका दीदी से कहना चाहेंगे कि पुरुष वर्ग चौखट तक ही रह जाते हैं परंतु महिला चूल्हा तक पहुंचती है इसलिए आपके ऊपर बड़ी जिम्मेवारी है घर के एक भी वोटर ना छूटे सभी को मतदान केंद्र तक ले जाना है
लोकतंत्र के महापर्व में अपनी अहम भूमिका निभाना है साथ ही लोगों को बताना है कि पहले मतदान फिर करें जलपान क्योंकि यह पर्व पांच साल पर आता है आपका एक वोट देश का भविष्य तय करता है साथ ही भैया अजीत ने उपस्थित मतदाताओं को शपथ दिलाया l मौके पर उपस्थित सृजन की फाउंडर मेंबर श्रीमती पिंकी देवी ने कहा कि इतनी कड़ी धूप में सृजन के कलाकार चल कर यहां लोगों को जागरुक कर रहे हैं तो हमारा भी फर्ज बनता है कि हम अपने घरों से निकले बूथ तक लोगों को ले जाए और अपना मतदान देखकर दूसरों को भी मतदान दिलाने में सहयोग करें उन्होंने कहा कि जितनी भी बातें भैया अजीत ने बारीकी से बताई है उसे पर ध्यान देना है दारू, कपड़ा, रुपए पर अपना वोट को नहीं बेचना है l इस अवसर पर समाजसेवी धर्मवीर कुमार, सीसी राम प्रकाश कुमार, कृषि सलाहकार मुरारी जी, विवेकानंद कुमार आदि ने अपने विचार को रखा l इस नुक्कड़ नाटक में कृपा कुमारी, अजीत कुमार, पंकज कुमार, कुंदन कुमार, कमलेश कुमार, नाथून दास एवं बद्री साव ने प्रमुख भूमिका निभाया l