नगर निगम बिहार शरीफ के अंतर्गत कागज़ी मोहल्ला वी आई पी माना जाने वाला वार्ड नंबर 17 में , इन दिनों नल जल योजना के तहत पाइप तथा हर घर में कनेक्शन दिया जा रहा है परंतु कनेक्शन देने में मनमाना रवैया अपनाया जा रहा है वही दूसरी ओर जहाँ जहाँ नए कनेक्शन लगा है वो अभी से ही टूट कर बिखरने लगा है कई घरों में घर के अंदर तक जहां पानी पॉइंट है वहां कनेक्शन दिया जा रहा है तथा कई घरों में दरवाजे पर ही लाकर कनेक्शन छोड़ दिया जा रहा है जिस कारण लोगों में आक्रोश है बताया जाता है कि इस मोहल्ले में ठेकेदार के चम्मचे काम कर रहे हैं तथा यह काम वार्ड काउंसलर की देखरेख में हो रहा है|
यही वजह है कि मर्जी यहां वार्ड काउंसलर की चल रही है जहां दिल में आए कनेक्शन पहुंचा दो और जहां दिल में नहीं आया वहां आधा अधूरा छोड़ दो, शहर के मेन गली में लगे कनेक्शन का पाइप अभी से ही बिखर चुका है ऐसे हालात में अगर नल में पानी आ गया तो यह घरों तक पानी पहुंचेगा या नहीं यह कहना बहुत मुश्किल है| हैरत तो यह के नगर निगम बेहतर कार्य का दावा कर रहे हैं परंतु लोगों द्वारा शिकायत सुनने का भी इनके पास समय नहीं है | कॉल करते रहें परंतु कारपोरेशन के आयुक्त को कॉल उठाने की फुर्सत नहीं है | ऐसे हालात में सरकार का यह स्कीम सही ढंग से पूरा हो जाए यह कहना बहुत मुश्किल है