हरनौत प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में जीविका के द्वारा चलाया गया जागरुकता अभियान
हरनौत प्रखंड समेत नालंदा जिले में 1 जून को लोकसभा का चुनाव होना है। चुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में जीविका दीदी के द्वारा मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। जीविका के बीपीएम मोहम्मद आफताब आलम ने बताया कि प्रखंड स्तरीय प्रशासन ,जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका और समाज सेवी समेत अन्य लोगों के द्वारा स्वीप गतिविधि के तहत मतदान जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं।वही बुधवार को जीवका दीदी के द्वारा लोहरा, पोआरि पंचायत, हरनौत समेत अन्य पंचायत के बूथ संख्या पर जाकर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया। इस मौके पर दर्जनों जीव का दीदी के अलावा ग्रामीण लोग मौजूद थे।