Monday, December 23, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़केंद्रीय ट्रेड यूनियन के देशव्यापी हड़ताल के आवाहन पर डाकघरों मे लटके...

केंद्रीय ट्रेड यूनियन के देशव्यापी हड़ताल के आवाहन पर डाकघरों मे लटके रहे ताले

केंद्रीय ट्रेड यूनियन और फेडरेशन के देशव्यापी हड़ताल के आबाहन् पर डाकघरों मे लटके रहे ताले |
श्रम कानूनों मजदूर विरोधी संशोधन और गुलामी के श्रम कोड कानूनो,कंपनीराज के निजीकरण और देश के संसाधनों को बेचने , बढ़ती हूइ बेरोजगारी, कमर भगाई महगाई, केंद्रीय ट्रेड यूनियनों संगठनों पर हमलों के खिलाफ देश के प्रमुख संगठनों ने दो दिवसीय देशव्यापी आम हड़ताल का आह्वान किया है।

केंद्रीय ट्रेड यूनियन के देशव्यापी हड़ताल के आवाहन पर डाकघरों मे लटके रहे ताले  केंद्रीय ट्रेड यूनियन के देशव्यापी हड़ताल के आवाहन पर डाकघरों मे लटके रहे ताले

जिसमें न्यू पेंशन स्कीम को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने, सभी विभागों में खाली पदों को अविलंब भरने के लिए,निजीकरण बंद करने,राष्ट्रीय संपत्ति को बेचने एवं लॉगइन महा लॉगिन दिवस के नाम पर कर्मचारियों का उत्पीड़न बंद करने सहित 18 माह का महगाई भत्ता के बकाया भुकतान के लिए दो दिवसय देशव्यापि आम हड़ताल किया गया है। उक्त बातों की जानकारी देते हुए अखिल भारतीय कर्मचारी संघ के सचिब श्री मिथलेश कुमार ने बताया की आज दो दिनों के लिए आम देशब्यापी हड़ताल किया गया है, अगर सरकार ने हमारी मागों को नहीं माना तो अनिश्चित कालीन हड़ताल करेंगे एवं खासतौर पर पुरानी पेंशन नीति को लागु करने का सरकार से मांग की गयी है। इस मौके पर नेशनल यूनियन के सचिब अमलेश कुमार, बिनोद कुमार,देवनंदन सिंह, अमिताभ कुमार, संजय कुमार, सत्य प्रकाश, राजू सिंह,पंकज कुमार, नागमणि कुमार सहित सभी लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments