Tuesday, December 24, 2024
Homeटेक्नोलॉजीजल जीवन हरियाली दिवस का लाइव वेबकास्टिंग

जल जीवन हरियाली दिवस का लाइव वेबकास्टिंग

मार्च माह के पहले मंगलवार को आज जल जीवन हरियाली दिवस का किया गया आयोजन, पटना में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का किया गया लाइव वेबकास्टिंग, जल जीवन हरियाली अभियान के प्रति जन चेतना के माध्यम से जन भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ग्रामीण विकास विभाग, बिहार द्वारा वर्ष 2021 के जनवरी माह से प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को जल जीवन हरियाली दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। निहित उद्देश्य एवं लिए गए निर्णय के अनुरूप मार्च माह के प्रथम मंगलवार को आज जल जीवन हरियाली दिवस का आयोजन किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम पटना के बामेती सभागार बामेती परिसर फुलवारी शरीफ में आयोजित किया गया। जिसमें विकास आयुक्त श्री आमिर सुबहानी, प्रधान सचिव लघु जल संसाधन श्री रवि मनुभाई परमार,प्रधान सचिव ग्रामीण विकास विभाग श्री अरविंद कुमार चौधरी,कृषि विभाग के सचिव श्री एन सरवन कुमार,निदेशक कृषि श्री आदेश तितरमारे, मिशन निदेशक जल जीवन हरियाली अभियान श्री राजीव रोशन सहित अन्य सहयोगी विभागों के सचिव गण एवं कृषि विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का लाइव वेबकास्टिंग जिला/प्रखंड मुख्यालयों में किया गया जहां सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

जल जीवन हरियाली दिवस का लाइव वेबकास्टिंग

जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन आत्मा सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, जिला पंचायतराज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल,जिला कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक उद्यान, विभिन्न सहयोगी विभागों के पदाधिकारी सहित जिला के विभिन्न प्रखंडों के लगभग 40 कृषकगण शामिल हुए। आज के जल जीवन हरियाली दिवस पर “वैकल्पिक फसलों,टपकन सिंचाई,जैविक खेती एवं अन्य नई तकनीकों का उपयोग” विषय पर परिचर्चा की गई। कार्यक्रम में जैविक खेती/टपकन सिंचाई/नई तकनीकों का उपयोग करने वाले कुछ किसानों द्वारा अपने अनुभवों को साझा किया गया। उन्होंने बताया कि कैसे इन माध्यमों का प्रयोग करके उनके जीवन में बदलाव आया है।इसके साथ ही कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा भी इन पद्धतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments