आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार नालंदा के द्वारा आम जनों के बीच लगातार विधिक जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं ।इसी क्रम मे महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर विशेष कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का शानदार आयोजन हुआ। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के संयुक्त सहभागिता से बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के तत्वावधान में डॉ रमेश चंद्र द्वेदी अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार नालंदा एवं मोहम्मद मंजूर आलम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार नालंदा के निर्देशन में 1 नवंबर 2021 को उच्च माध्यमिक विद्यालय बरांडी प्रखंड रहुई में महिला सशक्तिकरण के विषय पर एक विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिसमें रिसोर्स पर्सन के रूप में सीमा कुमारी एवं सुषमा कुमारी पैनल अधिवक्ता द्वारा आशा कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी, जीविका दीदी एवं अन्य महिलाओं को महिला सशक्तिकरण के बारे में बताया गया।
इस मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जीविका प्रीति कुमारी, सोगरा हाई स्कूल की शिक्षिका शाहिना नाज ,फरीदा यासमीन मलिक एवं पीएल साहू उच्च विद्यालय से प्राचार्य धर्मशिला कुमारी एवं अन्य शिक्षिका उपस्थित हुये ।महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार नालंदा के सचिव मोहम्मद मंजूर आलम ने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए महिलाओं के लिए संबंधित कानूनी अधिकार पर विस्तारपूर्वक चर्चा किये। इसके पूर्व में भी डीएलएसए के सचिव मोहम्मद मंजूर आलम ने यू एन डे के मौके पर सोगरा उच्च विद्यालय में विस्तार पूर्वक विधिक जानकारी दिए थे।रहुई प्रखंड कार्यक्रम में मध्य विद्यालय वरांडी के प्राचार्य श्री कृष्ण कुमार सहित अन्य लोगो का सहयोग रहा।