राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पैन इंडिया अवेयरनेस एवं आउटरीच कार्यक्रम के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार नालंदा के तत्वावधान में डॉ. रमेश चंद्र द्विवेदी जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अध्यक्ष एवं मोहम्मद मंजूर आलम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार नालंदा के निर्देशन में सोगरा कॉलेज बिहारशरीफ में विधिक सेवा दिवस मनाया गया। डी .एल .एस. ए नालंदा के सचिव मोहम्मद मंजूर आलम ने विस्तार पूर्वक विधिक सेवा दिवस के बारे में लोगों को जानकारी दी और उन्होंने डीएलएसए के मुख्य उद्देश्यों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।
मोहम्मद मंजूर आलम सचिव स्वयं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे। इस मौके पर माननीय सचिव महोदय ने बच्चों, महिलाओं ,विधवाओं ,विकलांगों एवं वृद्धजनों से संबंधित महत्वपूर्ण कानूनों एवं जरूरी सहायता के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता संजीव कुमार एवं ई. पंकज सिन्हा ने सभी को संबोधित किया एवं संविधान में निहित मूल अधिकार एवं मूल कर्तव्य के बारे में बताया।मौके पर सद्भावना मंच (भारत) के संस्थापक और समाजसेवी श्री दीपक कुमार ने महिला सशक्तिकरण एवं कन्या भ्रूण हत्या पर अपनी बातो को रखा एवं जागरुकता संबंधित कविता प्रस्तुत किया। इस मौके पर पारा सेवक मोहम्मद महफूज आलम, आमिर सोहेल खान एवं नाहिद नाज़ भी मौजूद थे। कार्यक्रम में सोगरा कॉलेज के सचिव एवं अधिवक्ता जाकिर हुसैन सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे। मौके पर सोगरा कॉलेज के प्राचार्य मोहम्मद समीर जमा के नेतृत्व में सभी आगत अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने विधिक जागरूकता कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद नायाव अली और धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज के प्राचार्य ने किया।