भोजपुर लीगल अवेयरनेस फोरम की टीम ने सिविल सर्जन भोजपुर से आवेदन देकर व्यवहार न्यायालय आरा में सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों, दवा और जांच उपकरणों के साथ स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने के लिए मांग की। साथ ही व्यवहार न्यायालय आरा में संचालित स्वास्थ्य केंद्र में हफ्ते में कम से कम 3 दिन चिकित्सक की उपलब्धता सुनिश्चित करने और उपलब्ध दवाओं की सूची सूचना पट पर प्रदर्शित करने की मान अधिवक्ताओं के हित में फोरम के अध्यक्ष रश्मि राज कौशिक विकी और उपाध्यक्ष कृष्ण मोहन ठाकुर ने किया । सिविल सर्जन कार्यालय में आवेदन देने हेतु फोरम की एक टीम सिविल सर्जन कार्यालय पहुंची थी जिसमें रश्मि राज कौशिक विक्की,कृष्ण मोहन ठाकुर,नीतीश कुमार सिंह ,रंजीत ठाकुर और राजेश कुमार मंचु प्रमुख थे। फोरम के अध्यक्ष रश्मि राज कौशिक ने बताया की गर्मी के मौसम में व्यवहार न्यायालय प्रातः काल से दोपहर तक चल रहा है और अधिवक्ता सेवा को सर्वोपरि मानते हुए येन केन प्रकारेण उपस्थित होते हैं लौटने के समय भीषण गर्मी में तरह तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जिससे तबीयत खराब होती है और आर्थिक से लेकर सामाजिक परेशानी बढ़ जाती है ऐसी स्थिति में अधिवक्ताओं को स्वस्थ रखने में चिकित्सा जांच और चिकित्सक बहुत महत्वपूर्ण है। फोरम के उपाध्यक्ष कृष्ण मोहन ठाकुर ने बताया की व्यवहार न्यायालय के स्वास्थ्य केंद्र में नियमित चिकित्सक की उपस्थिति अनिवार्य है। आवेदन में 3 दिन चिकित्सक के उपलब्धता सुनिश्चित करने का अनुरोध सिविल सर्जन से किया गया है। भोजपुर लीगल अवेयरनेस फोरम इस संबंध में जागरूकता अभियान भी चलाने जा रही है ताकि अधिवक्ता गण इस गर्मी के मौसम में अपने आप को स्वास्थ्य और तंदुरुस्त रख सके।
लीगल अवेयरनेस फोरम ने स्वास्थ्य जांच शिविर और मेडिकल कैंप की मांग की
0
146
Previous article
RELATED ARTICLES
- Advertisment -