नेता प्रतिपक्ष बिहार विधानसभा विजय कुमार सिन्हा नालंदा जिला पहुंचे। इस दैरान उन्होंने बिहारशरीफ सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता को भी संबोधित किया। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के द्वारा दिए गए स्लोगन ना हम फंसाते हैं ना हम बचाते हैं में एक स्लोगन और जुट गया है,अपराधियों का बेल करवाते भी हैं।
अब तो नीतीश कुमार अपने ही क्षेत्र नालंदा जिले के बिहार शरीफ में उपद्रव के दौरान निर्दोष लोगों को फंसा भी रहे हैं। नीतीश कुमार फ़साते भी है और तुष्टीकरण की राजनीति मैं अब बचाते भी है। अपराधियों को बेल कराकर उससे अपराध की घटना करवा कर सीएम नीतीश कुमार अपनी सत्ता को बरकरार रखने का खेल खेलने का प्रयास कर रहे हैं।नीतीश कुमार को अगर लगता है उपद्रव के दौरान पकड़े गए सभी लोग दोषी है क्यों नहीं इस घटना की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाते हैं।