ए क्विक डायल इंफोटेक कंपनी का शुभारंभ। बिहार शरीफ (नालंदा)19 नवंबर।महानगरों की तर्ज़ पर अब नालंदावासियों को घर बैठे सभी आवश्यक सेवाएं एवं सूचनायें आसानी से उपलब्ध कराने के लिए ए क्विक डायल इंफोटेक कंपनी की स्थापना की गयी है। बिहार शरीफ के पुलपर स्थित कंपनी के हेड ऑफिस का शुभारंभ शुक्रवार कोJ धार्मिक अनुष्ठान के साथ किया गया। इस अवसर पर कंपनी के संस्थापक व प्रबंध निदेशक लक्ष्मीकांत सिन्हा ने बताया किअब कोई भी उपभोक्ता अपने anoriod मोबाइल के प्ले स्टोर से क्विक डायल एप्प लोड कर कंपनी के वेबसाइट से अपनी जरूरत के अनुसार सभी प्रकार की सूचनायें या मोबाइल नंबर 95345393523 पर डायल कर सभी सेवायें प्राप्त कर सकते हैं।यह एक कंप्लीट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है’जो उपभोक्ताओं को निःशुल्क सेवा प्रदान करती है।
HomeSample Page
Sample Page Title
0
0
RELATED ARTICLES
- Advertisment -