बिहार शरीफ :-24 मई 2021,युवा तैलिक साहू सभा बिहार शरीफ महानगर इकाई की ओर से आज स्वर्गीय साहु इंजीनियर कृष्णा प्रसाद जी का पचमी पुण्यतिथि का आयोजन जुम के माध्यम से वर्चुअल पुण्यतिथि मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष रौशन कुमार ने किया। पुण्यतिथि में उपस्थित बिहार प्रदेश तैलिक साहू सभा के वरीय उपाध्यक्ष अनिल कुमार अकेला ने कहा उनका जन्म 1949 में हुआ था उनके दो बच्चे निशांत कृष्णा, नितिन कृष्णा एक दमाद बी बी गुप्ता, बेटी सोनाली गुप्ता और उनकी पत्नी मालती गुप्ता है। इंजीनियर रहते हुए भी उन्होंने व्यापार को चुना और उधमी क्षेत्र में वह आगे बढ़े जॉनसन कंपनी के मालिक उनका पेंट का प्रचार फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी करती हैं ।और उन्होंने राइस मिल के अलावा कई उद्योग लगा रखे हैं। सामाजिक राजनीतिक क्षेत्र में रूचि थी
उन्होंने पिछले सत्र दिनों बिहार तैलिक साहू सभा के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव लड़ा और वह बैलेट पेपर से जीत कर अध्यक्ष के रूप में आकर यहां के सामाजिक समाज के लोगों को आगे बढ़ाने का काम किया राजनीतिक क्षेत्र में भी राजनीतिक कार्यकर्ताओं से उनका काफी रुचि रहता था उनको आगे बढ़ाया करते थे उन्हीं के कार्यकाल में तैलिक समाज को अति पिछड़ा में शामिल करने के लिए जन आंदोलन हुआ था और बिहार के मुख्य श्री नीतीश कुमार जी ने तेली को अति पिछड़ा समाज में शामिल करने का काम किया उनका यह काम स्वर्गीय कृष्णा बाबू का यह काम आज भी लोगों को फायदा पहुंच रहा है चाहे पंचायती राज हो या सरकारी सेवा में हो उनके कार्य आज भी बोलते हैं उन्होंने कहा कि तेली समाज पूरे देश में है और विभिन्न तरह के टाइटल लगाते हैं नाम के बाद टाइट लगाते हैं उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि साहू टाइटल लगाने का काम करें और सबसे पहले उन्होंने अपने नाम के आगे साहू कृष्णा प्रसाद लगाने का काम किया और लोगों से अपील की कि नाम के पीछे टाइटल लगाने का काम करें वर्चुअल मीटिंग में स्वर्गीय साहू कृष्णा प्रसाद के पचमें पुण्यतिथि पर 1 मिनट का मौन रखकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। इस वर्चुअल मीटिंग में महानगर के उपाध्यक्ष अशीष कुमार ,विक्रांत कुमार, अमित कुमार उर्फ चिंटू शिक्षाविद ,विक्रांत कुमार ,बिट्टू कुमार, उमेश कुमार ,शिवम भारती आदि लोग इस वर्चुअल मीटिंग में शामिल हुए।