जून 2021 में 1.2 करोड़ तो 2022 में मात्र 60 लाख की हुई वसूली, जुलाई भी रहा प्रभावित टैक्स होल्डरों से गुलजार रहने वाला नगर निगम में इन दिनों सन्नाटा पसरा रहता है। टैक्स कलक्टर रशीद के साथ काउंटर पर बैठे रहते हैं लेकिन कोई टैक्स जमा करने वाला नहीं दिखता है। इसका मुख्य कारण सर्वर खराब रहना बताया जा रहा है। विगत 1 माह से सर्वर खराब रहने के कारण राजस्व वसूली भी पूरी तरह प्रभावित हो रहा है। लोग टैक्स जमा करने आते हैं लेकिन ऑन लाईन रशीद नहीं कटने के कारण अधिकांश लोग बिना टैक्स जमा किए ही लौट जा रहे हैं। कर दाताओं को मैनुअल रशीद पर भरोसा नहीं रहने के कारण लोग टैक्स जमा नहीं कर रहे हैं। हलांकि अधिकारी व टीसी द्वारा समझाने के बाद कुछ लोग टैक्स जमा कर देते हैं लेकिन उन्हें मैनुअल रशीद के लिए निगम का चक्कर लगाना पड़ता है। विभागीय सुत्रों की माने तो सर्वर खराब रहने के कारण जून और जुलाई माह में होने वाले राजस्व वसूली में 50 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। अगर इस माह में सर्वर ठीक नहीं किया गया तो जुलाई में कम से कम 70 प्रतिशत कम राजस्व की वसूली होगी। सबसे ज्यादा व्यवसाय क्षेत्र से आने वाला राजस्व प्रभावित है। होल्डिंग टैक्स जमा करने वाले कुछ लोग तो मैनुअल रशीद कटा लेते हैं लेकिन ट्रेड लाईसेंस लेने वाले दुकानदरा वापस लौट जाते हैं। 50 प्रतिशत कम हुई वसूली विभागीय रिपोर्ट के अनुसार सर्वर खराब रहने के कारण पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष करीब 50 प्रतिशत कम राजस्व की वसूली हुई है। 2021-22 में जून महीना में करीब 1.2 करोड़ की वसूली हुई थी वहीं 2022-23 में मात्र 59 लाख 74 हजार की वसूली हो पाई है। वहीं जुलाई 2021 की बात की जाय तो 53 लाख 69 हजार की वसूली हुई थी लेकिन 2022 में 8 जुलाई तक मात्र 18 लाख की वसूली हो पाई है। बता दें कि प्रत्येक वर्ष अप्रैल-जून तक टैक्स में 5 प्रतिशत की छुट दी जाती है। लेकिन इस वर्ष 15 जून से सर्वर खराब रहने के कारण लोगों को छुट का लाभ नहीं मिल पाया। व्यवसाय क्षेत्र से सबसे ज्यादा नुकासान टैक्स कलक्टरों की माने तो राजस्व वसूली में सबसे ज्यादा व्यवसायिक क्षेत्र से प्रभावित रहा है। इस वार नए नियम लागु होने के बाद काफी संख्या में लोग ट्रेड लाईसेंस लेने आ रहे थे। लेकिन ऑन लाईन रशीद नहीं कटने के कारण लाेग लाईसेंस लेने नहीं आ रहे हैं। दुकानदर विनय कुमार, मनोज कुमार ने बताया कि बैंक से अगर कुछ काम लेना पड़ता है तो ऑन लाईन रशीद देना पड़ता है। मैनुअल रशीद का वैल्यू नहीं देता है। लाईसेंस रिनुअल के लिए पैसा जमा कर दिए हैं लेकिन ऑन लाईन रशीद नही मिलने से परेशानी हो रही है। लक्ष्य पूरा करना टीसी के लिए चुनौती
इन दिनों राजस्व वसूली के लिए टैक्स कक्टर को लक्ष्य को पूरा करना चुनौती बना है। कार्यालय को छोड़ दें, डाेर टू डोर कलेक्शन में भी परेशानी हो रही है। ऑन लाईन रशीद नहीं कटने के कारण दिन भर कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहता है। विशेष तौर पर 12 बजे के बाद एक भर कर दाता नजर नहीं आते हैं। तकनीकी खराबी के कारण हो रही परेशानी
राजस्व पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि सर्वर खराब रहने के बारे में पटना से भी जानकारी ली गई है। वहां से बताया गया है कि कुछ तकनीकी खराबी रहने के कारण समस्या हो रही है। शीघ्र ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।