Monday, December 23, 2024
HomeUncategorizedजमीन मालिक जिन से खरीदे थे सैयद शमशुल जमा हो दा और...

जमीन मालिक जिन से खरीदे थे सैयद शमशुल जमा हो दा और सैयद जमा रिजवी

खरीदने वाला का नाम,,,, रघुनंदन प्रसाद सिन्हा उन्होंने अपने पुत्र अभिनीत सिन्हा और पुत्रवधू पिंकी देवी के नाम से खरीदा

किनके किनके नाम पर खरीदे थे,,,, अवनीश सिन्हा के नाम से 24 डिसमिल और पिंकी देवी के नाम से 24 डिसमिल

टोटल कितना डिसमिल था,,,, टोटल 48 डिसमिल जमीन खरीदा गया था

उसके बाद वहीं जमीन मालिक दूसरे मियां जी कल बेचे थे,,,,, शमशुल हुदा ने पुनः पुणे 2022 में डॉलर इक्वल को और पूरा का पूरा 48 इसमें भेज दिया

और वह मियां जी किसके यहां फर्जी बेचा है,,,,, 4 दिन बाद डॉक्टर नियर इकबाल ने श्रीमती चंपा देवी को 48 डिसमिल भेज दिया।

जिसका मुकदमा न्यायालय में चल रहा है। उसके बावजूद भी चंपा देवी के पुत्र विजय यादव जबरन जमीन पर लगा फसल को काटकर ले जा रहा है इसके संबंध में एसपी के यहां फसल का नुकसान हो जबरन काट कर ना ले जाए इसीलिए आवेदन दिया गया। वहीं एसपी के आदेश थाना पर दिया गया लेकिन थाना आवेदन तो ले लिया लेकिन अब तक ना तो कोई केस किया और ना ही कोई कार्रवाई करने को मानता है।

थानाध्यक्ष का कहना है कि कोर्ट द्वारा दोनों तरफ से रोक लगा दिया गया था उसके बावजूद भी फसल को काटा जा रहा है ऐसा सूचना मिला है लेकिन अभी तक हमें टाइम नहीं मिल पाया है इसीलिए हम रोक नहीं लगा पाए हैं। और विश्वजीत कुमार अपना फसल को बचाने में असफल बता रहे हैं क्योंकि वहां पर कोई भी चीज फसल नहीं काटता है सभी महिला लोग से कटवाया जाता है और उसने धमकी दिया है कि जब भी आए तो छेड़खानी और बलात्कार का केस दर्ज करवाना है इसी से डरे सहमे परिवार थक हार कर मीडिया का सहारा लिए हैं।

वहीं पीड़ित परिवार अश्विनी कुमार ने बताया कि यह एक जांच की विषय है जो स्थानीय थाना के द्वारा कोई भी करवाई नहीं किया जा रहा है ऐसे में अगर हम कोई भी कदम उठाते हैं तो कुछ अनहोनी भी होने की वहां प्रतीत हो जाता है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments