नालंदा जिले के बिहार शरीफ के कँटही मोहल्ले में चोरी वारदात हुई बताया कि मुन्ना यादव जो कांतही मोहल्ला उनका मकान है और वे अहमदाबाद में विजिलेंस में डीजी ऑफिस में सुपरिंटेंडेंट की पोस्ट पर स्थापित है । वहीं कंटाही मोहल्ला में निजी मकान बना रखे हैं । जहां कोई भी नहीं रहता केवल रोज के रोज के रोज उनकी मां झाड़ू पोछा लगाने आती हैं। वहीं आज का नज़ारा देख कर दंग रह गए । देखी की घर का मेन दरवाजा का और अंदर का ताला टूटा हुआ था जिसमें रूम में गोदरेज और बड़ा वाला बॉक्स का लॉक तोड़ दिया गया था। और सामान को तितड़ बितर कर दिया गया था।
HomeSample Page
Sample Page Title
0
0
Next article
RELATED ARTICLES
- Advertisment -