Saturday, September 21, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा प्रणाली में नैतिक मूल्यों की जानकारी जरुरी - डा. आशुतोष मानव

शिक्षा प्रणाली में नैतिक मूल्यों की जानकारी जरुरी – डा. आशुतोष मानव

स्थानीय मध्य विद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को मानव समाज सेवा सभा के द्वारा “ नैतिक शिक्षा की प्रासंगिकता “ विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया . उक्त परिचर्चा को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि आजकल के बच्चों में आदर, श्रद्धा, अनुशासन जैसी भावनाएँ कम रही है इसकी मुख्य वजह है नैतिक शिक्षा का अभाव होना . गुरुओं का आदर और माता पिता का सम्मान जो बच्चे करते हैं वही एक दिन बड़ा बनते हैं . उन्होंने कहा कि आजकल विद्यार्थी वर्ग ही नहीं बल्कि समाज के हर तरफ़ अराजकता फैली है

शिक्षा प्रणाली में नैतिक मूल्यों की जानकारी जरुरी - डा. आशुतोष मानव

जिसका उन्मूलन नैतिक मूल्यों की जानकारी बचपन से ही देकर किया जा सकता है . समाजसेवी डा. मानव ने कहा कि सरकार को भी चाहिए कि वर्ग में नैतिक शिक्षा जैसे विषय को पाठ्यक्रम में गम्भीरता पूर्वक शामिल करे और सभ्य सुसंस्कृत समाज के निर्माण का पुरुषार्थ करे . नैतिक शिक्षा के बिना हमारी शिक्षा प्रणाली ही अधूरी है . उन्होंने बच्चों को कई तरह के संकल्प भी दिलाए . इस अवसर पर सुनीता कुमारी, संजू कुमारी, उमेश प्रसाद, अजीत कुमार, उर्मिला कुमारी, माया देवी, इंदू कुमारी, सूर्यप्रकाश रविदास, अंजु कुमारी, पायल कुसुम, सौरभ सुमन समेत कई छात्र छात्राएँ उपस्थित थे .

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments