बिहारशरीफ के दीप नगर स्थित भीम आर्मी भारत एकता मिशन सह आजाद समाज पार्टी काशीराम जिला कार्यालय में ज्ञान दिवस मनाया गया। इस मौके पर भारतीय बौद्ध महासभा के जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष रामदेव चौधरी जिला महासचिव रंजीत कुमार बौद्ध ने कहा कि बुधवार का दिन वर्ल्ड गुरु तथागत गौतम बुध का दिन ज्ञान दिवस की हार्दिक मंगलकामनाएं तथागत गौतम बुद्ध ने पूरी दुनिया के लिए कल्याणकारी और दुखों से मुक्ति का मार्ग बताया है प्रत्येक बुधवार का दिन हम ज्ञान दिवस के रूप में मनाएंगे और तथागत गौतम बुद्ध के ज्ञान को जानेंगे और सबको बताएंगे
बुधवार चलो बुद्ध की ओर बुधवार बुध का दिन बुधवार बाबा का दिन बुधवार मां का दिन बुधवार बाबूजी का दिन बुधवार बहु रानी का दिन बुधवार बच्चों का दिन बुधवार बहनों का दिन बुधवार परिवारिक का दिन बुधवार बुद्धिस्ट का दिन बुधवार विश्व गुरु तथागत गौतम बुध का दिन बुधवार खिचड़ी खाने का दिन बुधवार यबागू खाने का दिन है तथागत गौतम बुध का मनपसंद भोजन यबागू को ही खिचड़ी कहा जाता है बुधवार को खिचड़ी खाने से बुद्धि का विकास होता है मानसिक विकास होता है भारत हमारा पूर्व से बौद्ध मुल्क है और बौद्ध मुल्क ही रहेगा। क्योंकि तथागत गौतम बुद्ध को पूरे देश ने अपनाया है समाज का समाधान के लिए सामूहिक बंदना सभी मानव अपना अपना गांव में करें सामूहिक वंदना तथागत गौतम बुद्ध चर्चा भीम चर्चा संविधान चर्चा माता सावित्रीबाई फुले चर्चा राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिराव फुले चर्चा करना चाहिए।भारत का मूल निवासी जिंदाबाद जय भीम नमो बुद्धाय नीला सलाम।