जिस आराध्या को हमलोग पूज रहे हैं उनके बारे में जानना जरूरी है, निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज जी ने कहा था एक को जानो, एक को मानो और एक हो जाओ एक्त्व की सिर्फ बात करने से नही होगा सम्पूर्ण संसार को एक होना पड़ेगा उक्त बातें संत निरंकारी मिशन ब्रांच राजगीर के सौजन्य से भुई बाजार स्थित जनारों गाँव मे सुनैना बहन के भवन में एक दिवसीय सत्संग को सम्बोधित करते हुए मुखि रामविलास महात्मा ने कहा उन्होंने कहा कि समय के सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने ब्रम्ह ज्ञान देकर हमें अच्छे जीवन जीने की शैली को सिखाया है। मौके पर महिला सेवादल संचालिका अनिता कुमारी गुप्ता एवं संचालक भीम चौधरी ने कहा कि आज के समाज में भेदभाव है स्वार्थ है भाषा क्षेत्र के नाम पर समाज में विभेद है लेकिन निरंकारी मिशन में किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं है यह बहुत बड़ी बात है निरंकारी मिशन उसूलों पर आधारित है निरंकारी समाज भगवान स्वरूप समाज है मंत्र जपते जपते परमात्मा में लीन होना यह निरंकारी मिशन में संभव है। निरंकारी मिशन सेवा भाव से कम कर रहा है यह बहुत ही प्रशंसनीय है निरंकारी मिशन प्रकृति की रक्षा एवं मानवता के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है। इस अवसर पर एकाउंटेंट मुकेश कुमार, कैशियर बंगाली राजवंशी, सेवादल फूटो बहन, नंदू महात्मा, चंचला बहन, निर्मला बहन, धर्मेंद्र कुमार, हंसमुख, विक्की राजेश महात्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
एक को जानो, एक को मानो एक हो जाओ- महात्मा रामविलास।
0
0
RELATED ARTICLES
- Advertisment -