50 लाख फिरौती के लिए अपह्रत युवक की बदमाशों ने जिंदा जलाकर हत्या कर दी। 16 अक्टूबर को बिहार थाना क्षेत्र से विद्युत विभाग के महिला कर्मी के पुत्र का अपहरण हुआ था। अस्पताल चौक के समीप मुसादपुर निवासी कर्मी उर्मिला देवी ने 20 वर्षीय पुत्र नीतीश के अपहरण का केस दर्ज कराया था। जांच के दौरान पुलिस ने स्कूल संचालक समेत दो संदिग्धों को हिरासत में लिया था। बदमाशों की निशानदेही पर मंगलवार को सोहसराय के आशानगर स्थित मदर टेरेसा स्कूल परिसर से पुलिस को हत्या के साक्ष्य मिले। युवक को जिन्दाजलाकर, उसके शव के टुकड़ों को समीप के नदी में फेंक दिया गया था। गिरफ्तार स्कूल संचालक दीपक कुमार मृतक का परिवार है। सदर डीएसपी शिब्ली नोमानी ने बताया कि बदमाशों की निशानदेही पर स्कूल परिसर से हत्या के साक्ष्य मिले। डॉग स्क्वायड बुलाया गया है। घटना में संलिप्त अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
50 लाख फिरौती के लिए अपह्रत युवक की हत्या, स्कूल संचालक समेत दो गिरफ्तार
0
134
Previous article
RELATED ARTICLES