बिहार शरीफ नगर निगम के भावी उपमहापौर प्रत्याशी शैलेन्द्र कुमार ने लहेरी महल्ला, खांची गली, गोलापर,मथुरिया महल्ला में जनसमपर्क किया और लोगों से सहयोग मांगा।उन्होंने कहा कि हम वादे में नहीं काम करने में विश्वास करते हैं।इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के नगर महामंत्री रविरंजन कुमार, नगर मंत्री अमित शान सिंह, युवा मोर्चा के नगर मंत्री शिवम कुमार, युवा मोर्चा के शुभम चरण पहाड़ी, किशोरी जी, पप्पु जी, प्रवीन कुशवाहा, सत्यम कुमार, अभिषेक कुमार, यश कुमार, कन्हैया साहा सहित दर्जनों कार्यकर्ता साथ में थे
खांची गली, गोलापर,मथुरिया महल्ला जनसमपर्क किया और लोगों सहयोग मांगा।
0
0
Previous article
Next article
RELATED ARTICLES
- Advertisment -