केदार प्रसाद गुप्ता नालंदा के बिहारशरीफ में जिला परिषद के आवासीय कार्यालय का उद्घाटन
पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि बिहार के 8 हजार 33 पंचायत में जून 2025 तक पंचायत सरकार भवन बना लिया जाएगा। मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता आज नालंदा के बिहारशरीफ में जिला परिषद के आवासीय कार्यालय का उद्घाटन के दौरान कहा कि पंचायत सरकार भवन आधुनिक सुविधा से लैस होगा। उन्होंने कहा कि पंचायती राज विभाग समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को विकास की रोशनी पहुंचने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में जब-जब लालू परिवार सत्ता में आया है तो गड़बड़ करने का काम किया है।
लालू परिवार के ऊपर राहुल कोर्ट के द्वारा जारी किए गए समन पर चुटकी लेते हुए मंत्री ने कहा कि जिस आदमी के ऊपर लगातार समन जारी और बेल पर हो वह दूसरों की क्या बात करेंगे। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर चुटकी लेते हुए मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि जब-जब लालू प्रसाद यादव को नीतीश कुमार ने सताने का काम किया है तब तक लालू प्रसाद ने गड़बड़ किया है।
उद्घाटन के बाद पंचायती राज मंत्री ने जिला परिषद सभागार में सभी जिला परिषद सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक की इस बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष तनुजा कुमारी उपाध्यक्ष नरोत्तम सिंह उप विकास आयुक्त भी मौजूद रहे। समीक्षा बैठक के दौरान लंबित पड़े विकास योजनाओं में तेजी लाने और सभी योजनाओं का काम पूरा होने के बाद निर्धारित समय पर योजना की राशि का भी देने का निर्देश दिया। दरअसल पिछले कई महीनो से लगातार जिला परिषद में आपसी समन्वय के कारण योजना संबंधी बाधाएं उत्पन्न हो रही थी। जिससे कई जिला परिषद सदस्य में नाराजगी भी दिख रही थी। इस बैठक में नालंदा जिले के सभी जिला परिषद सदस्य भी मौजूद रहे।
केदार प्रसाद गुप्ता मंत्र