बिहारशरीफ:- बिहारशरीफ के सोहसराय मोड पर फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले मातृ दिवस हर्षोल्लास के साथ मनायी गई। मातृ दिवस के मौके पर फुटपाथ संघर्ष मोर्चा की ओर से सदस्यता अभियान चलाते हुए सदस्यता पहचान पत्र वितरण किया गया।
इस अवसर पर फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामदेव चौधरी ने कहा कि मां का दुलार, ममता और प्यार सब अमूल्य और अनमोल है। एक ऐसा डॉक्टर जिसे डिग्री की जरूरत नहीं होती वो है मां।मां के रहते जीवन में कोई गम नहीं होता दुनिया साथ दे ना दे पर मां का प्यार कभी कम नहीं होता। मां का दूसरा नाम ही करुणामय है। वह हमारे सुख-दुःख में साथ रहती है,इसीलिए हम मां का कर्ज सात जन्म लेकर भी नहीं चुका सकते। एना जाविॅस को अपनी मां से खास लगाव था।
जाविॅस अपनी मां के साथ ही रहती थी और उन्होंने कभी शादी भी नहीं की थी। मां के गुजर जाने के बाद एना ने मां से प्यार जताने के लिए मदर्स डे की शुरुआत की तब से हर साल मई माह के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। करीब 111 साल से यह परंपरा चल रही है। अमेरिकी राजनेता और वकील वुडरो विल्सन ने 1941 में माताओं को सम्मानित करने के लिए राष्ट्रीय अवकाश के रूप में मई के महीने में दूसरे रविवार को घोषित कर घोषणा पर हस्ताक्षर किए ईसाई धर्म के लोगों द्वारा इंग्लैंड और यूरोप के कई देशों में इसे मनाया जाता है मातृ दिवस मनाने का मूल उद्देश्य जरूरत माताओं को सम्मान देना और एक शिशु के उत्थान में सहयोग।
मां और बच्चों का ये दिन पूरा विश्व मई के दूसरे रविवार को पूरे दुनिया में मनाया जाता है। आगे रामदेव चौधरी ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में नफरत की राजनीति करने वालों की हार हुई है और धर्मनिरपेक्षता की जीत हुई है। इसके लिए कर्नाटक के तमाम मतदाताओं को फुटपाथ संघर्ष मोर्चा की ओर से कोटि-कोटि नमन एवं बधाई।अंत में सरकार से मदर्स डे के अवसर पर मांग करते हैं कि बिहारशरीफ के सभी फुटपाथियों को वेंडिंग जोन बना कर दिया जाए। इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद जिला कमेटी सदस्य रविशंकर दास सुधीर प्रसाद मिनता देवी सीमा देवी विनोद कुमार अजय रविदास सनी केवट संजय पासवान रंजीत पासवान कृष्ण कुमार सिंटु कुमार सुधीर रविदास आदि लोग उपस्थित थे।