करब मतदान हम, बदलम हिंदुस्तान, मतदान करके-भैया अजीत l आम मतदाताओं के बाद कलाकारों ने नए वोटरों एवं वृद्ध वोटरों को किया जागरूक l राजगीर : अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर के गिरियक मोड़,कलाली चौक, महावीर मंदिर के पास सृजन कलाकारों ने आम मतदाताओं के बाद अब नए वोटरों एवं वृद्ध वोटरों को किया जागरूक l देश का शान,हम नौजवान ” नामक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने 18 वर्ष पूरे होने के बाद युवाओं में पहली बार लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी, वोट के प्रति उत्सुकता एवं नई जोश को प्रदर्शित कर युवा वोटरों को जागरूक किया तथा घर,परिवार एवं समाज के लोगों को इस लोकतंत्र के महापर्व मे सबो की भागीदारी कैसे हो तथा युवा वृद्ध जनों को मतदान बूथ पर कैसे पहुंचाएं तथा हम उम्र वाले वोटरों को भागीदारी कैसे सुनिश्चित हो विस्तार पूर्वक नाटक के माध्यम से लोगों को समझाया l इस नाटक का नेतृत्व राजगीर, सिलाव, पावापुरी, नालंदा के ब्रांड एंबेसडर लोक गायक भैया अजीत ने किया भैया अजीत ने कहा कि युवाओं के भागीदारी के बिना यह लोकतंत्र पर्व अधूरा है इसलिए इस लोकतंत्र पर्व में हम युवाओं को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए और स्वच्छ छवि एवं ईमानदार व्यक्ति का चुनाव कर राष्ट्र के नव निर्माण में योगदान देना चाहिए l करब मतदान हम,बदलम हिंदुस्तान, मतदान करके -2 हम बदलम हिंदुस्तान, मतदान करके-2 भैया अजीत ने अपने मतदाता जागरूकता गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया तथा उपस्थित लोगों को स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव करने एवं कराने का संकल्प दिलाया l इसमे नुक्कड़ नाटक में महासचिव पृथ्वीराज, अजीत कुमार, कृपा कुमारी, राजू कुमार, कुंदन कुमार, नथुन दास , बद्री कुमार आदि ने अपनी प्रमुख भूमिका निभाईl
करब मतदान हम, बदलम हिंदुस्तान, मतदान करके-भैया अजीत l
0
0
RELATED ARTICLES