जगदीशपुर तियारी पंचायत के मथुरापुर गांव के देवी स्थान मंदिर में आयोजित 24 घंटे का अखंड कीर्तन के पूर्व गांव के लगभग 200 कन्या एवं महिलाओं ने मथुरापुर गांव से कलश शोभायात्रा निकालकर गांव का परिक्रमा करते हुए गाजे बाजे के साथ जय माता दी का जयघोष करते हुए पपरनौसा होते हुए जगदंबा स्थान पहुँचे, जहां उन्होंने कलश में जल भरक पुनः अपने गांव पहुंचे। कलश यात्रा में शामिल कन्याओं का हाथ और पैर धोकर स्वागत किया गया। जिसके बाद पूजा अर्चना कर 24 घंटे का अखंड कीर्तन शुरू किया गया। अखंड कीर्तन शुरू होते ही गांव समेत आसपास के क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में डूब गया। इस दौरान साथ जल्द से जल्द इस भीषण गर्मी से निजात दिलाने और बारिश हो ताकि किसानों के चेहरे पर खुशी झलक सके इस लिये भगवान से प्रार्थना की गई।
इस मौके पर पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील ने बताया कि अखंड कीर्तन से लोगों को सुख शांति संप्रदा वैभव एवं गांव को विघ्न वाधा से मुक्ति के लिए 24 घंटे का अखंड कीर्तन आयोजित किया गया है, इससे आपस में सौहार्द बढ़ता है। इस बारे में मुख्य कार्यकर्ता कुमार रामाकान्त प्रकाश ने बताया कि 24 घंटे का अखंड कीर्तन कार्यक्रम में गाँव का पूरा सहयोग मिल रहा है, उन्होंने बताया कि अखंड कीर्तन शुरू होने के बाद गाँव में चूल्हा नहीं जलाया जाता है। लोग अखंड कीर्तन के पूर्व में ही मीठा पकवान बनाकर रख लेते हैं और उसी को प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं।इस मौके पर समाजसेवी अरविंद सिन्हा, आयोजक डॉ कुमार रमाकांत प्रकाश शंकर मुखिया मन्नू प्रसाद पप्पू मुखिया सलन महतो नीतीश कुमार अमन कुमार डॉ आशुतोष कुमार समेत कई श्रद्धालु मौजूद रहे।