Monday, December 23, 2024
Homeबिज़नेसकाजल राघवानी को भाया मन कुरैशी संग इश्क कयामत फ़िल्म का भव्य...

काजल राघवानी को भाया मन कुरैशी संग इश्क कयामत फ़िल्म का भव्य मुहूर्त

भोजपुरी सुपरस्टार काजल राघवानी की राह इनदिनों भोजपुरी की तमाम अभिनेत्रियों से थोड़ी अलग दिख रही है। उन्होंने छत्तीसगढ़ी फिल्मो की तरफ रुख किया है। काजल छत्तीसगढ़ी सुपरस्टार मन कुरैशी के साथ इश्क़ लड़ाते नजर आएंगे। पटना में एक कार्यक्रम आयोजित कर इस फ़िल्म की विधिवत घोषणा की गई । जिसमे प्रसिद्ध लेखक-गीतकार-संगीतकार व लौरिया से बीजेपी विधायक विनय बिहारी ,फ़िल्म के निर्माता अमित सिंह,निर्देशक राजीव मिश्रा व पीआरओ सर्वेश कश्यप मौजूद रहें। फ़िल्म में भोजपुरी सुपरस्टार काजल राघवानी व छत्तीसगढ़ी फिल्मो के सुपरस्टार मन कुरैशी लीड रोल में हैं। कुछ दिन पहले रायपुर के एक होटल में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर फ़िल्म इश्क कयामत का मुहूर्त शार्ट लिया गया। मौके पर दोनों स्टार ब्लैक ड्रेस में बेहद ग्लैमरस दिख रहे हैं। फ़िल्म इश्क कयामत का निर्माण u9 फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है।

काजल राघवानी को भाया मन कुरैशी संग इश्क कयामत फ़िल्म का भव्य मुहूर्त  काजल राघवानी को भाया मन कुरैशी संग इश्क कयामत फ़िल्म का भव्य मुहूर्त  काजल राघवानी को भाया मन कुरैशी संग इश्क कयामत फ़िल्म का भव्य मुहूर्त

फ़िल्म के निर्माता अमित कुमार सिंह हैं। फ़िल्म के विषय मे निर्माता अमित कुमार कहते हैं इस फ़िल्म का निर्माण भव्य पैमाने पर किया जाएगा। बड़े कैनवास के साथ इस फ़िल्म के सभी किरदार काफी महत्वपूर्ण हैं। फ़िल्म का प्रदर्शन दोनों भाषा मे किया जाएगा। फ़िल्म की शूटिंग भोजपुरी व छत्तीसगढ़ी दोनों भाषा मे की जाएगी और भव्य तरीके से प्रदर्शन की जाएगी।फ़िल्म के विषय मे निर्देशक राजीव मिश्रा कहते हैं ये फ़िल्म दोनों भाषाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण रहेगा। दोनों भाषा के दर्शक सीधे कनेक्ट हो पाए इस लिए इसे अलग अलग शूट कर रिलीज किया जाएगा। ये फ़िल्म एक अलग ट्रेंड स्थापित करेगी।  सुपरस्टार काजल राघवानी ब्लैक ड्रेस में बेहद स्टनिंग लग रही थी। सवाल पूछने पर कहती हैं ये कलर मेरा फेवरेट कलर है जब भी मैं खुश होती हूँ ब्लैक ही पहनती हूँ और आज जब ये मुहूर्त हो रहा है तब मैं काफी खुश हूं। ये मौका मेरे लिए काफी खास है,पहली बार मैं भोजपुरी के साथ साथ छत्तीसगढ़ी फ़िल्म में काम करूंगी। भोजपुरी दर्शको का प्यार पा कर अभिभूत हूँ , छत्तीसगढ़ के दर्शको का प्यार चाहिए। छालीवुड सुपरस्टार मन कुरैशी के अनुसार ब्लैक उनके लिए लकी कलर है,हर सुभ मौके पर मैं ब्लैक ही पहनता हूँ। फ़िल्म का छत्तीसगढ़ी के साथ साथ भोजपुरी में भी होना मेरे लिए बेहतर मौका है। छत्तीसगढ़ के साथ साथ बिहार यूपी के लोगो का प्यार भी मिलेगा । भोजपुरी बोलने और भोजपुरी गाने पर थिरकने के लिए मेरा मन अतिउत्साहित है। फ़िल्म के मुख्य किरदार में काजल राघवानी ,मन कुरैशी हैं। लेखक दिलीप कौशिक, सह निर्माता रितेश कुमार मिश्रा,गीत- संगीत व डायलॉग विनय बिहारी,डीओपी देवेंद्र तिवारी व पीआरओ सर्वेश कश्यप हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments