Monday, December 23, 2024
Homeकार्यक्रमराष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत पत्रकारों ने दी डीएम को ज्ञापन

राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत पत्रकारों ने दी डीएम को ज्ञापन

बिहारशरीफ । बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के बैनर तले राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत आज जिले के पत्रकारों ने अपनी मांगों से संबधित मुख्यमंत्री से संबोधित मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा। कार्यक्रम का नेतृत्व यूनियन के जिला संयोजक चंद्रमणी पांडेय ने की। जिलाधिकारी को दिए गए मांग पत्रों में प्रेस परिषद के स्थान पर तत्काल मीडिया परिषद गठन करने, कंेद्रीय मीडिया प्रतियायन समिति और राज्य प्रतियायन समितियों में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय पत्रकार संघों का प्रतिनिधित्व बहाल करने, मीडिया गठनों पर हमले बंद करने और उनपर पुलिस मामले दर्ज न करने केंद्र और राज्य स्तर पर पत्रकार संरक्षण अधिनियम अधिनियमित करने, रिस्टोर वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट एवं

राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत पत्रकारों ने दी डीएम को ज्ञापन

स्क्राइव के लिए अलग वेज रिवीजन मशीनरी, पीआईवी मान्यता नियमों से मनमाना और कठोर दिशा-निर्देश वापस लेने, कोरोना के कारण मृतक पत्रकारों के परिवारों को प्रर्याप्त राहत का भुगतान करने और उन्हें अग्रिम पंक्ति के रूप मंे मानने, रेलवे में मान्यता प्राप्त सभी रियायतें बहाल करने, राज्य सरकार की ओर से पेंशन नियमों का और सरलीकरण तथा बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन के तहत अधिक से अधिक लाभार्थियों को समायोजित करने आदि मांग शामिल है। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने में वरीष्ठ पत्रकार निरंजन कुमार, रामाशंकर सिंह, सुनील कुमार, महफुज आलम, कमलकिशोर प्रसाद, सत्येंन्द्र कुमार वर्मा, प्रमोद झा, जियाउद्दीन, अजीत कुमार केशरी, अनुज कुमार, मानव प्रकाश सुरसेन, मो. आफताव, राकेश कुमार वर्मा, संजीव कुमार, रजनीकांत कुमार, विनोद कुमार, मो. एम फिरदोसी आदि शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments