महाराणा प्रताप जी के 426वीं पुण्यतिथि 19 जनवरी 2023 को महाराणा महोत्सव आयोजित करने हेतु
आज राष्ट्रीय राजपूत महासभा एवं लोकशक्ति विकास पार्टी के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय कार्यालय में बैठक संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जीतेंद्र कुमार सिंह ने करते हुए कहा कि इस बिहार की धरती पर महाराणा प्रताप जी कार्यक्रम शुरूआत 2007 में राष्ट्रीय राजपूत महासभा ने किया जो लगातार महाराणा महोत्सव का आयोजन करता रहा है। हम लोगों का सौभाग्य है कि महाराणा जी का कार्यक्रम का व्यापकता इस बिहार के धरती पर बहुत बढ़ गया है। सर्वसम्मति से 19 जनवरी को बिहार शरीफ स्थित कार्यालय परिसर में महाराणा महोत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु संतोष कुमार सिंह अधिवक्ता को संयोजक एवं निरंजन सिंह एवं ओमप्रकाश सिंह को सहसंयोजक बनाया गया।
ग्यारह सदस्यों का आयोजन समिति गठित किया गया। जिसमें अमित कुमार सिंह, जयप्रकाश सिंह, सिद्धनाथ सिंह,विनय कुमार सिंह, डॉ प्रो. अखिलेश्वर सिंह, रवि रंजन सिंह, मनोज कुमार सिंह,अंगद सिंह, अखिलेश कुमार, धनंजय सिंह शामिल किया गया है।