बिहारशरीफ : 38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहारशरीफ की ओर से आयोजित संयुक्त वार्षिक कैम्प-2 का आज सोमवार को समापन हो गया। समापन से एक दिन पहले कैडेट्स के बीच कल्चरल कॉम्पिटिशन कराया गया। जिसमें अनुग्रह नारायण कॉलेज बाढ़ को प्रथम स्थान, रास बिहारी स्कूल नालन्दा को दूसरा तथा पटेल कॉलेज बिहारशरीफ को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पटेल कॉलेज ने बाजी मारी, क्वार्टर गार्ड में भी पटेल कॉलेज के कैडेटों का दबदबा रहा।इसके बाद कैम्प के दौरान हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। जानकारी हो कि कैम्प के दौरान सीनियर डिवीजन व जूनियर डिवीजन के कैडेटों के बीच ड्रिल, क्विज,बॉलीबॉल, रस्सी खींच, पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था। जिसके विजयी प्रतिभागियों को मेडल दिया गया। इस कैम्प में अनुग्रह कॉलेज बाढ़ के कैडेट ओवर आल चैंपियन हुए।
इससे पहले गया ग्रुप के कमांडर ब्रिगेडियर नीतीश बिष्ट ने भी कैम्प का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने कैडेट संस्थागत प्रशिक्षण पूरा लाभ उठाने की बात कही थी। उन्होंने कैम्प एरिया, फ्लैग एरिया, गार्ड एरिया के अलावा मेस व लिविंग एरिया का भी मुआयना कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए थे। इस कैम्प के कमांडेंट कर्नल राजकुमार एच.सिंह ने समापन समारोह के समय कैडेट्स को एकता व अनुशासन का पाठ पढ़ाया ।तथा पूरे कैम्प में उनकी सफल सहभागिता को लेकर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि मौसम को परिस्थितियां प्रतिकूल होने पर भी सभी ने अच्छी तरह से अपना दायित्व निभाया। इन्होंने कम्प के सफल संचालन के लिए कैडेट्स के अलावा एएनओ, पी आई स्टाफ, जेसीओ, एनसीओ व सिविल स्टाफ को शुभकामनाएं दीं।
मालूम हो कि इस कैम्प में दस दिनों के दौरान कैडेट्स को अनुशासित तरीके से जीवन जीने ,रोड सेफ्टी , अग्निशमन, फायरिंग व सिम्युलेटर प्रक्टिश के तरीके आदि से भी रु ब रु कराया गया। इस कैम्प का शुभारंभ 10 जून को हुआ तथा यह 19 जून तक चला। जहां युद्ध कला, फायरिंग, ड्रिल, नेविगेशन, कम्युनिकेशन, आपदा क्षमतावर्धन के प्रशिक्षण दिए गए। इस दौरान 38 बिहार बटालियन के कैप्टन डॉ अनुज कुमार, लेफ्टिनेंट राकेश रंजन पांडेय , लेफ्टिनेंट संजय कुमार, लेफ्टिनेंट डॉ शशिकांत कुमार टोनी सूबेदार मेजर सिकुर सेबय्या, सूबेदार धनंजय सिंह, सूबेदार बी बी गुरुंग, नायब सूबेदार शंकर जाधव, हवलदार राजकुमार, राजेश कुमार, एम बहादुर, बीएचएम थमन के अलावा सिविल स्टाफ में हेड क्लर्क सचिन कुमार, ट्रेनिंग ब्रांच के विजय शंकर, टुनटुन कुमार आदि उपस्थित रहे।