Monday, December 23, 2024
Homeचुनावनालंदा से NDA से JDU की रीना देवी चुनाव जीती,अधिकारिक घोषणा...

नालंदा से NDA से JDU की रीना देवी चुनाव जीती,अधिकारिक घोषणा बाकी

नालंदा से NDA से JDU की महिला उम्मीदवार रीना देवी चुनाव जीती|रीना देवी को : 2193 बोट, नरेश प्रसाद सिंह (लोजपा) : 731, विरमनी कुमार (राजद) : 563 वोट प्राप्त हुआ| 1462 वोट के अंतर से रीना देवी चुनाव जीती है….अधिकारिक घोषणा अभी बाकी है अधिकारिक घोषणा होने के बाद बोट की संख्या आगे पीछे हो सकती है |बिहार विधानपरिषद चुनाव में नालंदा सीट से एक बार फिर जेडीयू की रीना देवी चुनाव जीती हैं । रीना देवी की ये लगातार दूसरी जीत है। उन्होंने लोजपा और आरजेडी प्रत्याशी को चुनाव में हराया है । नालंदा विधान परिषद MLC के NDA के जेडीयू प्रत्याशी रीना यादव 2193 वोट लेकर चुनाव जीत गई हैं। जबकि दूसरे नबंर पर लोजपा के रामनरेश प्रसाद सिंह रहे । उन्हें 731 वोट मिले। जबकि, आरजेडी के वीरमणि उर्फ वीरन यादव को सिर्फ 563 वोट से ही संतोष करना पड़ा । नालंदा की जनता ने जेडीयू प्रत्याशी रीना देवी पर दूसरी बार भरोसा जताया है। वे चुनाव जीतकर दूसरी बार बिहार विधान परिषद पहुंचीं हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एलजेपी के नरेश प्रसाद सिंह को 1462 मतों से हराया। आपको बता दें कि रीना देवी के पति राजू यादव का भी नालंदा की राजनीति में काफी दबदबा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments