आज बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री एवं नालंदा के प्रभारी मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी का आगमन नालंदा की धरती पर प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार हुआ जिसके स्वागत में नालंदा के सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष सिया शरण ठाकुर वरिष्ठ नेता जदयू विपिन कुमार यादव जनता दल यूनाइटेड के पदाधिकारी विभिन्न प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने फूल माला एवं बुके देकर स्वागत किया। सबसे पहले नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बुके अंगवस्त्रम और भगवान बुद्ध की एक प्रतिमा भेट की। आज जिला प्रभारी मंत्री बाढ़ एवं सूखा के मुद्दे पर हरदेव भवन में कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बिहारशरीफ पहुंचे थे माननीय मंत्री जनता दल यूनाइटेड एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं से भेंट किए एवं उनकी समस्याओं को जाना उन्होंने कहा बिहार सरकार अंतिम पायदान के लोगों के साथ है चाहे बाढ हो चाहे सुखाढ हो हर पल बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन उनके साथ है
श्री चौधरी माननीय मंत्री ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया, सबका हाल-चाल और समस्याओं को माननीय मंत्री सुने तथा समस्या के निराकरण का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर प्रवक्ता डॉ शशिकांत कुमार टोनी, जदयू नेता मोहम्मद अरशद, विजय कुमार सिन्हा, रंजीत कुमार,जयंत शर्मा, अमित कुमार रिक्की, मुन्ना कुमार, अरविंद कुमार, रिशु कुमार, मणिकांत सुमन, गौरव कुमार, विकास कुमार, डॉ राजीव रंजन, गोपाल सिंह, विनोद प्रसाद मेराजुद्दीन, आशीष, सुधीर कुमार, आदि लोग उपस्थित थे।